चाईबासा शहर के फ्लावर मिल मोहल्ले में देर रात उस वक्त अफरातफरी मच गई जब एक युवक ने नशे की हालत में पिस्तौल लहराते हुए हवाई फायरिंग कर दी। घटना से मोहल्ले में दहशत फैल गई। आरोपी की पहचान कुम्हारटोली निवासी राजू नायक के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों की सूचना पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया। पुलिस के मुताबिक, युवक नशे में इस कदर धुत था कि खुद को संभाल भी नहीं पा रहा था। पुलिस जब उसे थाने लेकर जा रही थी, तभी उसकी हालत बिगड़ने लगी। बेहोशी की हालत में उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। बच्चों को पिस्तौल दिखाकर डराया मोहल्लेवासियों ने बताया कि रात करीब 11 बजे राजू नायक मोहल्ले में पिस्तौल लेकर पहुंचा और वहां मौजूद बच्चों को डराने लगा। उसने बच्चों को निशाना बनाकर पिस्तौल तानी और गाली-गलौज करते हुए हवाई फायरिंग कर दी। गोली चलने की आवाज सुनकर लोग घरों से बाहर निकल आए। कुछ लोगों ने साहस दिखाते हुए तुरंत पुलिस को सूचना दी। एसडीपीओ कर रहे मामले की जांच सूचना मिलते ही सदर थाना की टीम मौके पर पहुंची और आरोपी को पकड़ लिया। घटना की गंभीरता को देखते हुए एसडीपीओ बहामन टुटी भी मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच शुरू की। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि पिस्तौल लाइसेंसी है या अवैध। मोहल्ले में लगे कुछ सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। लोगों में डर, पुलिस ने बढ़ाई गश्ती घटना के बाद मोहल्ले के लोगों में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों ने पुलिस से इलाके में गश्ती बढ़ाने की मांग की है। पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया जा रहा है। युवक का मेडिकल टेस्ट कराया जा रहा है, रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।