पीएटी की प्रवेश परीक्षा 15 को, 5 केंद्रों में 1424 परीक्षार्थी पंजीकृत

भास्कर न्यूज| धमतरी व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा पीएटी की प्रवेश परीक्षा 15 मई को आयोजित की जाएगी। परीक्षा सुबह 9.30 से दोपहर 12.15 तक होगी। जिले में कुल 5 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। जिसमें कुल 1424 परीक्षार्थी परीक्षा के लिए पंजीकृत हैं। बीसीएस शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 480 परीक्षार्थी, एनआरएम शासकीय कन्या महाविद्यालय में 360, शिवसिंह वर्मा शासकीय कन्या महाविद्यालय में 95, डॉ. शोभाराम देवांगन शासकीय बालक उमावि में 360 और नत्थूजी जगताप नगर पालिक निगम उमावि में 139 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षार्थियों को सुबह 8.30 बजे से परीक्षा केन्द्र में प्रवेश मिलेगा। उन्हें प्रवेश पत्र के साथ आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड या पासपोर्ट में से कोई एक फोटोयुक्त पहचान पत्र की मूल प्रति लाना अनिवार्य है। बिना पहचान पत्र के प्रवेश नहीं मिलेगा। परीक्षा केन्द्र में मोबाइल और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगे। सुबह 9 बजे के बाद किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। परीक्षा के लिए पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. विनोद कुमार पाठक को समन्वयक और अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पवन कुमार प्रेमी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। समन्वयक केन्द्र पीजी महाविद्यालय धमतरी रहेगा। जिला नोडल अधिकारी द्वारा पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं। जिला प्रशासन ने उड़नदस्ता दल का गठन किया है। सभी केन्द्रों पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है। परीक्षार्थियों को सलाह दी गई है कि वे परीक्षा से एक दिन पहले अपने परीक्षा केन्द्र का निरीक्षण कर लें, ताकि परीक्षा के दिन किसी प्रकार की परेशानी न हो।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *