पीएमजीएसवाय:बिना सड़क वाली 3100 बस्तियों में से 2347 में जल्द बनेंगी सड़कें, सर्वे पूरा

राज्य की 3100 बस्तियां ऐसी हैं, जो आजादी के 78 साल बाद भी सड़कों से नहीं जुड़ पाई हैं। केंद्र सरकार इन बस्तियों तक पक्की सड़क बनाने की दिशा में काम कर रहा है। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत इन बसाहटों में सड़कों के निर्माण से पहले 2347 बस्तियों में सर्वे का काम पूरा कर लिया गया है। अब इन बस्तियों में सड़कों को बनाने की दिशा में काम शुरू हो जाएगा। अगले तीन से चार साल में ये सड़कें बनकर तैयार हो जाएंगी। दरअसल, पीएमजीएसवाय-4 में इन बस्तियों को सड़क बनाने के लिए चिन्हित किया गया है। इन बस्तियों के सर्वे के लिए ग्राम सड़क मोबाइल सर्वे एप लांच किया गया था। राज्य सरकार ने सड़कविहीन गांवों में सर्वे का काम 15 नवंबर 2024 से पहले पूरा करने का लक्ष्य था। 5वीं अनुसूची के ​आदिवासी इलाकों में भी हुआ है सर्वे 2011 की आबादी के अनुसार छत्तीसगढ़ के मैदानी इलाकों में 500 प्लस की आबादी और पांचवी अनुसूची के इलाके, एसपिरेशनल ब्लॉक्स या जिलों में 250 प्लस की आबादी और नक्सल प्रभावित जिलों में 100 प्लस की आबादी वाले जिलों के गांव में एप के जरिए सर्वे किया गया है। दरअसल, 2024-25 से 2028-29 के बीच इन सड़कों के निर्माण की योजना है। बारहमासी डामर सड़क बनाने का बना है एक्शन प्लान केंद्र सरकार ने पीएमजीएसवाय-4 (प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना-4) के लिए इन बसाहटों को चिन्हित किया है। इसमें 500 से अधिक आबादी वाली बस्तियों के साथ ही 250 से अधिक आबादी और 100 से अधिक आबादी वाली बसाहटों को भी सर्वें में शामिल किया गया है। बताया जा रहा है कि अगले तीन से चार साल में इन सभी बसाहटों को बारहमासी डामरयुक्त सड़क से जोड़ दिया जाएगा। यह है कार्य योजना {सामान्य क्षेत्रों में 500 प्लस से अधिक जनसंख्या की असंबद्ध बसाहटों को बारहमासी सड़क से जोड़ना है। {धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत 500 प्लस और 50% या अधिक अनुसूचित जनजाति की जनसंख्या वाले बसाहटों को बारहमासी सड़क से जोड़ना है। {अनुसूची पांच के क्षेत्र एवं आकांक्षी जिला एवं विकास खंडों में 250 प्लस से अधिक जनसंख्या वाले बसाहटों को बारहमासी सड़क से जोड़ना है। {नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में 100 से अधिक जनसंख्या वाले बसाहटों को सड़क से जोड़ना है। सर्वे के बाद पीएमजीएसवाय-4 में 2347 बस्तियों को सड़क से जोड़ने की योजना बनीं है। इन बस्तियों में सड़कों को बनाने की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। -केके कटारे, प्रमुख अभियंता, पीएमजीएसवाय

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *