सतना शहर के उतैली क्षेत्र में स्थित पीएम आवास कॉलोनी में बिल्डिंग की तीसरी मंजिल से गिरने से एक युवक की मौत हो गई। उसका शव पुलिया के नीचे पड़ा पाया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया है और जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक, शहर के कोलगवां थाना अंतर्गत उतैली स्थित पीएम आवास कॉलोनी में बुधवार की दोपहर एक युवक बिल्डिंग की तीसरी मंजिल से नीचे गिर पड़ा। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उसका शव कॉलोनी के अंदर जाने वाले मुख्य मार्ग पर पुलिया के नीचे औंधे मुंह पड़ा पाया गया। मृतक ने लाल कलर की हुडी टी शर्ट और ब्लैक कलर का जीन्स पैंट पहन रखा था। कॉलोनी में रहने वाले लोगों ने इसकी सूचना कोलगवां पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर पंचनामा बनाया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। बताया जाता है कि पीएम आवास कॉलोनी में आईएचएसडीपी योजना के तहत बने क्वार्टर में सिल-बट्टे की टंकाई करने वाले कुछ लोग रहते हैं। मृतक भी उन्हीं परिवारों से था। वह अक्सर नशे की हालत में भी रहता था। कुछ लोगों का कहना है कि वह तीसरी मंजिल पर चढ़ कर लोहे का सरिया काटने की कोशिश कर रहा था, तभी फिसल कर नीचे आ गिरा, जबकि कुछ यह संदेह भी जता रहे हैं कि उसकी नशे की हालत का बेजा फायदा उठाते हुए उसे किसी ने धक्का दिया है। हालांकि किसी पर शक जाहिर नहीं किया गया है। कोलगवां पुलिस घटना की जांच कर रही है।