सुकमा | प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बुधवार को सुकमा ब्लॉक के केरलापाल, छिंदगढ़ ब्लॉक के कुकानार, कोंटा ब्लॉक के एर्राबोर में हितग्राहियों का गृहप्रवेश कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान नवनिर्मित पीएम आवासों में हितग्राहियों का गृहप्रवेश करवाया गया। कोंटा ब्लॉक के ग्राम पंचायत एर्राबोर में गृहप्रवेश के साथ ही एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधरोपण और रेनवाटर हार्वेस्टिंग के प्रति जागरूक भी किया गया। कार्यक्रम में जिपं अध्यक्ष मंगम्मा सोयम ने हितग्राही पंडा वीरी को नवनिर्मित पीएम आवास में गृहप्रवेश करवाया। इसके साथ ही फलदार पौधों का रोपण करने के साथ ही रेनवाटर हार्वेस्टिंग लगाया।