भास्कर न्यूज | अमृतसर पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने मंगलवार को अमृतसर के एक होटल में केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना (पीएमवीबीआरवाई) पर विशेष सत्र का आयोजन किया। यह सत्र चैंबर के इंडिया-यूके बिजनेस कॉन्क्लेव का हिस्सा था। इस आयोजन में ईपीएफओ के वरिष्ठ अधिकारियों खासतौर पर ईपीएफओ अमृतसर कार्यालय की महत्वपूर्ण भागीदारी रही। सेशन में अपर केंद्रीय भविष्य निधि आयुक्त पंजाब-हिमाचल राजीव बिष्ट, सीबीटी सदस्य आशीष विज, चंडीगढ़ के क्षेत्रीय आयुक्त रितेश सैनी, अमृतसर के क्षेत्रीय आयुक्त लोकेन्द्र सिंह और सहायक आयुक्त अंकित राठी मौजूद रहे। इस मौके पर राजीव बिष्ट ने बताया कि यह योजना देश के उत्पादन क्षेत्र को मजबूती देने और नए रोजगार सृजन के मकसद से लागू की जा रही है। सेशन में ईपीएफओ अमृतसर कार्यालय की टीम-प्रवर्तन अधिकारी ऋषि शर्मा, अनुभाग पर्यवेक्षक पारस सहित अन्य अधिकारी भी शामिल हुए। कार्यक्रम के बाद मुख्य अतिथियों ने ईपीएफओ अमृतसर कार्यालय का दौरा किया।