पीएम से दिल्ली में मिले पंजाब के राज्यपाल:एक महीने में दूसरी बार मुलाकात; बाढ़-सीमावर्ती सुरक्षा और गिफ्ट सिटी मॉडल पर बनी स्ट्रेटजी

पंजाब के राज्यपाल व चंडीगढ़ के प्रशासक ने आज दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान पंजाब में आई बाढ़, सीमा सुरक्षा, नशा मुक्ति समेत कई मुद्दों पर चर्चा हुई। यह जानकारी खुद गवर्नर ने दी। उन्होंने बताया कि राज्य की प्रगति हेतु सशक्त रोडमैप पर विचार साझा किए गए। चंडीगढ़ में आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से गुजरात की तर्ज पर एक “गिफ्ट सिटी” स्थापित करने पर भी चर्चा की । नई खेल नीति पर प्रकाश डाला, जो चंडीगढ़ को एक प्रमुख खेल केंद्र के रूप में देखती है, जो प्रतिभाओं को निखारने और राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंटों की मेजबानी के अवसर प्रदान करती है। गवर्नर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट डालकर लिखा कि आज नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से शिष्टाचार भेंट की। पंजाब व चंडीगढ़ से जुड़े मुद्दों—बाढ़ राहत, सीमावर्ती सुरक्षा, शिक्षा, नशा मुक्ति, स्टार्टअप, खेल नीति और ‘गिफ्ट सिटी’ मॉडल पर चर्चा हुई। प्रगति हेतु सशक्त रोडमैप पर विचार साझा किए गए। गुरदासपुर में सौंपी थी बाढ़ संबंधी रिपोर्ट पीएम मोदी ने 9 सितंबर को पंजाब का दौरा किया था। इस दौरान उन्होंने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वे किया और गुरदासपुर में उन लोगों से मिले, जिनकी फसलों और घरों को बाढ़ की वजह से नुकसान हुआ था। इसके बाद उन्होंने पंजाब सरकार के अधिकारियों और मंत्रियों से बैठक की। इस दौरान राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया भी मौजूद थे। पीएम ने 1600 करोड़ का पैकेज दिया पीएम ने इस दौरान 1,600 करोड़ रुपए के पैकेज का ऐलान किया था। इसके बाद जब राज्यपाल सीएम का हाल जानने के लिए मोहाली पहुंचे तो उन्होंने मीडिया से कहा था कि प्रधानमंत्री ने पंजाब को पैकेज के रूप में टोकन मनी दी है। सौ प्रतिशत और धनराशि आएगी।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *