एग्रो डेस्क| जालंधर भविष्य में ड्रोन तकनीक के बड़े पैमाने पर अत्यधिक इस्तेमाल किए जाने की संभावनाओं के मद्देनजर पंजाब खेतीबाड़ी यूनिवर्सिटी (पीएयू), लुधियाना का फार्म मशीनरी एवं पॉवर इंजीनियरिंग विभाग प्रमाणित रिमोट ड्रोन पायलट बनाने के लिए एक प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित कर रहा है। पहला बैच शुरू हो गया है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए शैक्षिक पात्रता मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास और आयु 18 से 65 साल रखी गई है। भारतीय पासपोर्ट नंबर अथवा सरकार के जारी किए पहचान पत्र और आवासीय सुबूत (वोटर कार्ड, राशन कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस) के साथ आवेदन करना होगा। इस कार्यक्रम की फीस 35000 रुपए और 18 प्रतिशत जीएसटी रजिस्ट्रेशन के समय देनी होगी। आरपीसी जेनरेशन फीस 100 रुपए निर्धारित की गई है। उम्मीदवार को यूनिवर्सिटी गेस्ट हाउस में कमरों की उपलब्धता के आधार पर रहने की सुविधा दी जाएगी। उनको खाने आदि का खर्च स्वयं वहन करना होगा। उम्मीदवार पीएयू वेबसाइट पर दिए गए लिंक के जरिये रजिट्रेशन कर सकते हैं। गूगल फार्म में आवश्यक जानकारी भरने के बाद अधिक जानकारी हासिल करने के लिए फार्म मशीनरी एवं पॉवर इंजीनियरिंग विभाग के प्रमुख डॉ. महेश कुमार नारंग से मोबाइल फोन नंबर 94173-83464 और ईमेल rpto-fmpe@pau.edu संपर्क किया जा सकता है। विभाग के विज्ञानी डॉ. संतोष कुमार (74176-12585) और इंट्रूमेंटेशन विज्ञानी इंजीनियर तरनदीप सिंह (99147-05252) से भी संपर्क कर सकते हैं। इस कोर्स में थियोरीटिकल जानकारी, सिमुलेटर ट्रेनिंग, प्रैक्टिकल फ्लाइट ट्रेनिंग और रेगुलेटरी एवं सेफ्टी ट्रेनिंग शामिल हैं। इस कोर्स को करने के बाद उम्मीदवार को रिमोट पायलट सर्टिफिकेट मिलेगा, जो देश में कमर्शियल ड्रोन ऑपरेशन के लिए आवश्यक है। इस सर्टिफिकेट की वैधता ड्रोन नियम 2021 के अनुसार अधिकतम 10 साल होगी। इस कोर्स को करने के बाद रिमोट पायलट खेतीबाड़ी समेत तमाम कमर्शियल गतिविधियों में हिस्सा ले सकता है। यूनिवर्सिटी में डीजीसीए (डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन) से मंजूरशुदा ड्रोन पायलट ट्रेनिंग संगठन रिमोट ट्रेनिंग पायलट सर्टिफिकेट कार्यक्रम के लिए आवेदन आमंत्रित करता है। संपर्क करने पर फार्म मशीनरी एवं पॉवर इंजीनियरिंग विभाग के प्रमुख डॉ. महेश कुमार नारंग ने बताया कि पहला बैच 6 मार्च को शुरू कर दिया है। यह प्रशिक्षण 5-7 दिन का है। कम से कम 5-7 व्यक्ति भी इच्छुक हों तो वह नया बैच शुरू कर देंगे।