भास्कर न्यूज | महासमुंद जिला प्रशासन के तत्वावधान में कलेक्टर विनय कुमार लंगेह के मार्गदर्शन में संचालित नवकिरण अकादमी में छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की राज्य प्रशासनिक सेवा प्रारंभिक परीक्षा के लिए 12 टेस्ट सीरीज के क्रम में गुरुवार को आठवां टेस्ट का आयोजन किया गया। इस दौरान 88 परीक्षार्थी शामिल हुए। इस दौरान नवकिरण अकादमी के जिला समन्वयक डी. बसंत साव ने बताया कि 12 टेस्ट सीरीज के क्रम में गुरुवार को आठवां टेस्ट पेपर संपूर्ण सिलेबस पर आधारित मेगा टेस्ट आठवां पेपर में नवकिरण कोचिंग और ग्रंथालय में अध्ययनरत 79 परीक्षार्थियों और अन्य पीएससी की तैयारी करने वाले 9 परीक्षार्थियों कुल 88 ने शामिल होकर टेस्ट दिलाया। 12 टेस्ट के क्रम में नौवां टेस्ट का आयोजन 25 जनवरी को संपूर्ण सिलेबस पर आधारित मेगा टेस्ट -2 (छत्तीसगढ़ सामान्य अध्ययन व भारत का सामान्य अध्ययन) का टेस्ट आयोजित होगा। उन्होंने बताया कि आगे आयोजित होने वाले टेस्ट में तैयारी करने वाले और सीजीपीएससी प्री परीक्षा में शामिल होने वाले इच्छुक परीक्षार्थी जानकारी प्राप्त करने और पंजीयन कराने कार्यालय नवकिरण में आकर संपर्क कर सकते हैं।