अमृतसर पीडब्ल्यूडी न्यू अमृतसर में 60 करोड़ की लागत से नया एलिवेटेड बनाने जा रहा है। तकरीबन 600 मीटर लंबा और 21.5 मीटर चौड़े इस फ्लाईओवर से शहरवासियों को काफी फायदा होगा। पिलरों वाला फ्लाईओवर बनने से इस रोड पर लंबे जाम में फंसते लोगों को काफी राहत मिलेगी। इस फ्लाईओवर का निर्माण पीडब्ल्यूडी अगले महीने करने जा रहा है। शहर के गोल्डन गेट से प्रवेश करते या शहर से बाहर जाते लोगों को न्यू अमृतसर में लगने वाले लंबे जाम से राहत मिलने जा रही है। न्यू अमृतसर के बाहर पीडब्ल्यूडी शहर को एक नया ब्रिज देने जा रहा है। बता दें कि जीटी रोड होने के कारण न्यू अमृतसर से गुजरने वाले लोगों को जाम से जूझना पड़ता है। हाइवे होने के कारण भारी वाहनों का यहां आवागमन होता है। जिस कारण रोजाना जाम की स्थिति बनी रहती है। न्यू अमृतसर लाइटों वाला चौक फ्लाईओवर का सेंटर होगा, चौक से दोनों साइड फ्लाईओवर निकलेगा। 600 मीटर वाले फ्लाईओवर से जीटी रोड वाली ट्रैफिक सीधा निकल जाएगी। 21.5 मीटर चौड़ा बनने वाले इस फ्लाईओवर के पास न्यू अमृतसर में बीआरटीएस स्टॉपेज भी है। यह स्टॉपेज और बीआरटीएस लेन विभाग के मुताबिक फ्लाईओवर के नीचे ही रहेगा। यानि 600 मीटर लंबा फ्लाईओवर गोल्डन गेट से शहर में प्रवेश करते समय थोड़ा आगे से चढ़ना शुरू होगा। इससे जो लोग फ्लाईओवर पर चढ़ेंगे वह तारांवाला पुल पर बने फ्लाईओवर से पहले नीचे उतरेंगे। इसके साथ ही कुछ ट्रैफिक नीचे से गुजरेगी। वहीं, जिन लोगों ने न्यू अमृतसर जाना है वह नीचे से निकल जाएंगे। इस तरह लंबे जाम से शहरवासियों को काफी राहत मिलेगी। ^न्यू अमृतसर में पिलर वाला फ्लाईओवर बनाया जा रहा है। 60 करोड़ की लागत से बनाए जाने वाला सेंटर प्वाइंट न्यू अमृतसर लाइटों वाला चौक रहेगा। फ्लाईओवर 600 मीटर लंबा और 21.5 मीटर चौड़ा बनाया जा रहा है। इसे जल्द ही विभाग की ओर से शुरू किया जा रहा है, इसकी अप्रूवल आ चुकी है। – सिमरनजीत सिंह, एक्सईएन पीडब्ल्यूडी। अमनदीप सिंह |