पीड़ित लोगों के प्रकरणों का निराकरण का निर्देश

भास्कर न्यूज | महासमुंद ग्राम बरोंडा बाजार के ग्रामीण बुधवाार को राजस्व विभाग की समस्याओं के निराकरण के लिए 50 से 60 परिवार के लोग जो कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव, राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा, और प्रभारी मंत्री दयाल दास बघेल से मिलने, समस्या बताने और उनके निराकरण के लिए राजधानी रायपुर जा रहे थे, जिसे प्रशासन ने अपनी असफलता छुपाने के लिए पुलिस बल लगाकर वाहनों के सामने चेकिंग का बहाना बनाकर खरोरा के पास पुलिस वाहन अड़ाकर रास्ता रोक दिया गया। पुलिस प्रशासन ने ग्राम बरोंडा बाजार के लगभग 35 ग्रामीणों को बिना किसी वजह के गिरफ्तार कर लिया गया है ताकि वह रायपुर ना जा सके और अपने समस्याओं को मंत्री तक अवगत न करा सके। पुलिस बल द्वारा रास्ता रोकने के पश्चात पूर्व विधायक व भाजपा प्रदेश प्रवक्ता डॉ. विमल चोपड़ा वहां पहुंचे, जहां तीखी बहस के बीच लगभग एक घंटे बाद पीड़ित लोगों को आगे जाने दिया गया। इसकी जानकारी तक नहीं है, जिस पर डॉ. चोपड़ा ने कहा कि प्रशासन आम आदमी को अपना काम करने से रोक रही है। जनता के कार्यों में अड़ंगा डाल रही है और अगर पीड़ित व्यक्ति अपनी समस्याओं को मंत्री के समक्ष अवगत कराने की बात करता है तो उसमें भी प्रशासन को तकलीफ हो रही है और पुलिस बल लगाकर जान बूझकर प्लान करके पीड़ित लोग मंत्री से न मिले इसके लिए रोका जा रहा है। पीड़ितों ने राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा से उनके शासकीय निवास कार्यालय पर जाकर उनसे भेंट की और चर्चा कर बताया कि किस प्रकार लोगों के छोटे-छोटे राजस्व के प्रकरण वर्षों तक लटकाए जा रहे हैं और आम जनता को परेशान करने का काम राजस्व विभाग ने पदस्थ अधिकारी और कर्मचारियों के किया जा रहा है। जिसपर राजस्व मंत्री वर्मा ने कलेक्टर को फोन कर जल्द पीड़ित लोगों के प्रकरणों का निराकरण करने का निर्देश दिया। इस दौरान ग्राम बरोंडा बाजार, पाली, बेमचा के ग्रामीण और महासमुंद के लोग उपस्थित रहे।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *