साइंस कॉलेज मैदान के किनारे बने यूथ हब काे लेकर विवाद के बीच पीसीसी चीफ दीपक बैज यूथ हब चौपाटी एवं बूढ़ातालाब में निर्माणाधीन चौपाटी का निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान बैज ने लोगों से बातचीत कर चौपाटी की उपयोगिता की जानकारी ली। साइंस कॉलेज स्थित यूथ हब चौपाटी के दुकानदारों एवं आम जनता ने चौपाटी को हटाने पर अपना आक्रोश जताया। दुकानों पर पहुंचे ग्राहकों ने बैज को बताया कि यूथ हब चौपाटी में काफी अच्छा माहौल है। पास ही थाना है जिससे किसी को चिंता नहीं रहती। दुकानदारों ने भी चर्चा के दौरान कहा कि चौपाटी हटाने से निश्चित तौर पर हमारे रोजगार एवं घर चलाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। बूढ़ातालाब में चौपाटी में बनने से निश्चित ही यहां पर माहौल बिगड़ जाएगा। बैज ने कहा कि बूढ़ातालाब में गार्डन के अनुसार निर्माण किया गया है। यहां पर घूमने के साथ-साथ योगा करने जैसी व्यवस्थाएं हैं। चौपाटी का निर्माण होने से आवाजाही में लोगों को तकलीफें होगी। वहीं यूथ हब चौपाटी को शासन ने चौपाटी के नाम से ही निर्माण किया है। सुरक्षा की दृष्टि से भी यूथ हब चौपाटी काफी सुरक्षित है। इस दौरान मेयर ढेबर, विकास उपाध्याय भी मौजूद थे।