भास्कर न्यूज | जालंधर दोआबा कालेज की जेम्स डीसीजे एल्युमिनी एसोसिएशन की ओर से 14 दिसंबर को पूर्व विद्यार्थी मिलन समागम-रीयूनियन 2024 का आयोजन किया गया। इसमें मनोरंजन कालिया पूर्व कैबिनेट मिनिस्टर पंजाब एवं होनहार पूर्व विद्यार्थी बतौर मुख्य मेहमान, गुरप्रीत घुग्गी-प्रसिद्ध बॉलीवुड कलाकार एवं पूर्व विद्यार्थी बतौर विशेष मेहमान उपस्थित हुए । मनोरंजन कालिया ने कहा कि जो कुछ भी वह अपने राजनीतिक एवं निजी जीवन में ऊंचाइयों को छू चुके हैं। वो सब उनके अपने शिक्षण संस्थान एवं प्राध्यापकों की ही बदौलत है। कालेज प्रबन्धकीय समिति के प्रधान चन्द्र मोहन ने कहा कि प्राध्यापकों का एक बहुत अहम रोल होता है। उसके तहत उन्हें अपने विद्यार्थियों में छिपी कला को सही समय पर पहचान कर, उसे तराश कर उनकी शख्सियत में चंहुमुखी विकास करें। वहीं आलोक सोंधी ने कालेज की नींव रखे जाने वाले समय को याद करते हुए कहा कि तब से आज तक कालेज गुणवत्ता पर आधारित शिक्षा का प्रसार करने की ओर सदैव अग्रसर हो रहे हैं। इसी प्रकार गुरप्रीत घुग्गी ने अपने कालेज के विद्यार्थी काल के सफर को याद करते हुए कहा कि कालेज के प्राध्यापकों के संयोग से जीएनडीयू यूथ फैस्टिवल में सफलता की ऊंचाइयों को छू कर, पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री तथा हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री में इतना नाम कमा पाए हैं। कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ प्रदीप भंडारी ने कहा कि ऐसे पूर्व विद्यार्थी मिलन समागम के द्वारा कालेज से पढ़ कर राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने वाले सभी विद्यार्थियों को आज के भूमंडलीकरण के दौर में उनके कालेज द्वारा की गई तकनीकी एवं इन्फ्रास्ट्रक्चर के ढांचे से रू-ब-रू होने का मौका मिलता है। यहां पूर्व विद्यार्थी परमजीत सचदेवा, राजीव राय, हरप्रीत रिम्मी, नरेश तिवारी, सुनिल शर्मा, कमलपाल सिद्धू, सुरिन्द्र सिंह, डॉ सरबजीत सिंह, सुशील कोहली, बलविन्द्र चाचा रौनकी राम, राजीव धमीजा, हरीश विजान, उमेश ढींगरा आदि भी मौजूद रहे।