मुरैना शहर के प्रेम नगर चौराहे पर गुरुवार शाम एक लॉज संचालक और उसके साथियों ने दो भाइयों पर जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घायल भाइयों ने बताया कि उन पर हमला पुरानी रंजिश के चलते किया गया है। उनके पिता पूर्व में सरपंच रह चुके हैं, और चुनावी रंजिश के चलते ही यह हमला हुआ है। बचाने आए बड़े भाई को भी पिटा जानकारी के मुताबिक, राजकुमार जब प्रेम नगर चौराहे पर कुछ सामान लेने गए थे, तभी आधा दर्जन से अधिक लोगों ने उन पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। जब उनके बड़े भाई बाबूलाल उन्हें बचाने आए, तो हमलावरों ने उन पर भी हमला कर दिया। दोनों भाइयों को गंभीर चोटें आई हैं और उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सिविल लाइन थाने में मामला दर्ज इस घटना के बाद दोनों भाइयों ने मारपीट करने वाले आरोपियों के खिलाफ सिविल लाइन थाना पहुंचकर मामला दर्ज कर दिया है। जिन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है उनमें सचिन किरार, बलवीर किरार, नरसिंह किरार और अजय किरार सभी निवासी जौरा खुर्द गांव के हैं। इस घटना के पीछे मुख्य वजह पुरानी रंजिश बताई जा रही है। जिन दोनों भाइयों के ऊपर हमला किया गया है, उनके पिता वह पूर्व में सरपंच रह चुके हैं। रंजिश की मुख्य वजह चुनावी रंजिश बताई जा रही है।