कटनी जिले के बड़वारा थाना क्षेत्र के सिजहनी गांव में एक किसान की दो एकड़ कटी हुई धान की फसल को पुरानी रंजिश के चलते आग लगा दी गई। इस घटना के बाद भी पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप है। मंगलवार को पीड़ित किसान ने एसपी कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई है। सिजहनी गांव निवासी पीड़ित किसान चंद्रभान ने बताया कि गांव के ही उत्तम नामक व्यक्ति ने पुरानी रंजिश के कारण उसकी धान और पैरा में आग लगा दी। इससे उसकी दो एकड़ की फसल पूरी तरह जलकर राख हो गई। किसान चंद्रभान के अनुसार, उसने बड़वारा थाने में इस मामले की शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद मजबूर होकर वह एसपी कार्यालय पहुंचा और पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। पुलिस को घटना का एक वीडियो भी दिखाया गया है, जिसमें धान के ढेर में आग लगाई जाती स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही है।


