सागर के मोतीनगर थाना क्षेत्र में सिर पर पत्थर पटककर हत्या करने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने पुराने मामले में राजीनामा नहीं करने के विवाद में हत्या की वारदात को अंजाम दिया था। इसके बाद वे शहर से भाग गए थे, लेकिन पुलिस ने पीछा कर पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल लिया है। उनके कब्जे से वारदात के दौरान खून से सने कपड़े और जूते जब्त हुए हैं। पुलिस के अनुसार, 15 दिसंबर को फरियादी ब्रजेश अहिरवार निवासी सूबेदार वार्ड ने शिकायत में बताया कि मेरा भाई दीपेश अहिरवार पिकअप से माल ढोने का काम करता था। 14 दिसंबर की शाम करीब 7 बजे दीपेश खुरई माल ले जाने का बोल कर पिकअप लेकर चला गया। रात करीब 12 बजे तक दीपेश के घर न आने पर मैंने दीपेश को फोन किया था। उसने मुझे बताया था कि गल्ला मंडी के पास पिकअप पंचर हो गई है, जिस कारण रात करीब 2 बजे तक घर आ पाउंगा। मैं अपने ऑटो से माल भेजने के लिए ओम कालेश्वर कालोनी पथरिया जाट गया था। सुबह करीब 8 बजे दोस्त शुभम पटेल ने घर आकर बताया कि दीपेश का शव पुरानी काली मंदिर के सामने दीवार के पास पड़ा है। मौके पर जाकर देखा तो दीपेश के सिर को किसी ने सीमेंट कंक्रीट के पत्थर के कुचल दिया। शिकायत पर पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज किया। राजीनामा नहीं किया तो पत्थर से सिर कुचल कर मार डाला
वारदात सामने आते ही पुलिस ने हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगाई। कॉल डिटेल और मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू की। इसी दौरान आरोपी अन्नू उर्फ चंद्रकांत पिता रामवचन चतुर्वेदी (चौबे) उम्र 38 साल निवासी पतंनगर वार्ड, कलू उर्फ शिवराज पिता मुन्नालाल लोधी उम्र 32 साल निवासी पंतनगर वार्ड और अभय पिता चंद्रभान घोषी उम्र 27 साल निवासी कनेरा देव सागर को गिरफ्तार किया। थाने लाकर आरोपियों से पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपियों ने हत्या की वारदात करना स्वीकार किया। पूछताछ में सामने आया कि वर्ष 2022 में अन्नू चौबे और उसके साथियों ने दीपेश के साथ मारपीट की थी। मामले में दीपेश ने एससी-एसटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कराया था। प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन है। मामले में राजीनामा को लेकर अन्नू अपने साथियों के साथ दीपेश पर दबाव बना रहा था। वारदात की रात मामले में राजीनामा की बात करने मिले। बात नहीं बनी तो आरोपियों ने दीपेश की हत्या कर दी थी। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर खून से सने कपड़े और जूते जो आरोपियों ने घटना के समय पहने थे, उन्हें बरामद कर लिया है। मृतक और आरोपियों का है पुराना आपराधिक रिकॉर्ड
वारदात में मृतक दीपेश अहिरवार के खिलाफ कोतवाली और मोतीनगर थाना में करीब 18 आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें मारपीट के साथ हत्या का प्रकरण भी शामिल हैं। मृतक जिलाबदर भी रह चुका है। वहीं आरोपी अन्नू उर्फ चंद्रकांत के खिलाफ 6 प्रकरण दर्ज हैं। आरोपी कलू लोधी के खिलाफ चार और आरोपी अभय घोषी के खिलाफ दो आपराधिक प्रकरण पूर्व से दर्ज हैं। एडिशनल एसपी लोकेश सिंहा ने बताया कि हत्या के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने पुराने प्रकरण में राजीनामा नहीं करने के विवाद में मृतक दीपेश की हत्या की थी। आरोपियों ने पूछताछ में हत्या करना स्वीकार किया है।