शहर के बीच पुराने बस स्टैंड स्थित अभिनंदन होटल में मंगलवार शाम करीब साढ़े चार बजे अचानक एक अज्ञात युवक पिस्टल लेकर घुसा और होटल मालिक अश्विनी पारिया पर चार राउंड फायर कर दिया। जैसे तैसे होटल मालिक ने काउंटर के नीचे छिपकर जान बचाई। फायर करने के बाद युवक तत्त्काल फरार हो गया। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। वहीं होटल में खाना खाने पहुंचे लोगों में अफरा-तफरी मच गई। गोली चलने की आवाज सुनते ही सभी ग्राहक होटल से भागते नजर आए। मामले में पुराने बस स्टैंड पुलिस चौकी प्रभारी जगन्नाथ यादव ने बताया है कि दशहरा वाले दिन होटल में एक परिवार खाना खाने आया था। जिसके साथ होटल के वेटर और गोली चलाने वाले व्यक्ति का विवाद हुआ। व्यक्ति के साथ उसे दौरान मारपीट की जानकारी पुलिस को मिली है। इस बात का बदला लेने के लिए अज्ञात युवक ने मंगलवार की शाम 4 के बाद होटल में घुसकर होटल संचालक पर फायर कर दिया। विवाद के चलते घटना… दशहरे की रात घमापुर निवासी युवक अपने परिवार के साथ होटल में खाना खाने आया था। इसी दौरान वेटरों से विवाद हो गया, जो बढ़कर मारपीट में बदल गया। युवक ने गुस्से में फायरिंग कर दी। पुलिस ने होटल के सीसीटीवी फुटेज जब्त कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।


