जशपुर के पुरेंद्र यादव को रायपुर में नया कृत्रिम पैर लगाया जाएगा। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर उनके इलाज और कृत्रिम पैर लगाने का पूरा खर्च शासन वहन करेगा। पुरेंद्र ने एक दुर्घटना में अपना एक पैर खो दिया था। ग्राम मयुरचुन्दी, तहसील दुलदुला के निवासी पुरेंद्र यादव दैनिक मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। एक दुर्घटना के बाद डॉक्टरों की सलाह पर उनका एक पैर काटना पड़ा। उनके दूसरे पैर की हड्डी भी तीन जगह से टूट गई थी, जिसमें अभी भी रॉड लगी है। इस कारण वे चलने-फिरने में असमर्थ हो गए हैं। पुरेंद्र ने बताया कि इस स्थिति के कारण उनका परिवार गंभीर आर्थिक संकट में आ गया है, क्योंकि घर में उनके अलावा कोई अन्य कमाने वाला सदस्य नहीं है। उन्होंने मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में आवेदन प्रस्तुत कर कृत्रिम पैर उपलब्ध कराने का आग्रह किया था। उनकी स्थिति को देखते हुए कैंप कार्यालय ने तुरंत कार्रवाई शुरू की और रायपुर में कृत्रिम पैर लगाए जाने की प्रक्रिया सुनिश्चित की। पुरेंद्र यादव ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि शासन की इस पहल से उन्हें जीवन में आगे बढ़ने की उम्मीद मिली है।


