सीएम भजनलाल शर्मा ने पुलिसकर्मियों का वर्दी भत्ता और मेस भत्ता बढ़ाने से लेकर कई घोषणाएं की हैं। पुलिस स्थापना दिवस के मौके पर राजस्थान पुलिस एकेडमी (RPA) में हुए राज्य स्तरीय कार्यक्रम के दौरान सीएम ने पुलिसकर्मियों का वर्दी भत्ता 7000 से बढ़ाकर 8000 रुपए करने की घोषणा की। कॉन्स्टेबल से इंस्पेक्टर स्तर तक पुलिस वालों का मेस भत्ता 2400 से बढ़ाकर 2700 रुपए किया जाएगा। पुलिस कॉन्स्टेबल से लेकर इंस्पेक्टर स्तर तक के पुलिसकर्मी अब रोडवेज की सेमी डीलक्स बसों में भी फ्री यात्रा कर सकेंगे। अबतक रोडवेज की एक्सप्रेस सेवा की बसों में ही फ्री यात्रा की सुविधा है। पुलिस के काम से प्रदेश या प्रदेश से बाहर जाने पर यह सुविधा मिलती है। भत्तों में बढ़ोतरी करने के संकेत
सीएम भजनलाल शर्मा ने जेलकर्मी, होमगार्ड, नर्सिंगकर्मियों, पैरामेडिकल स्टाफ, वनकर्मियों और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के भत्तों में बढ़ोतरी करने के संकेत दिए। सीएम ने पुलिसकर्मियों के समय पर प्रमोशन के लिए सरकार के स्तर पर उचित कदम उठाने का आश्वासन दिया है। सीएम ने मांगें पूरी करने की घोषणा की
इस साल के बजट में पुलिस वालों का मेस भत्ता और वर्दी भत्ता नहीं बढ़ाए जाने पर पुलिसकर्मियों ने नाराजगी जताई थी। मेस का बहिष्कार करने के बाद भारी विवाद हुआ था। बाद में डैमेज कंट्रोल के लिए वरिष्ठ पुलिस अफसरों को लगाया गया और मामले को शांत कराया गया था। सीएम ने बुधवार को राज्य स्तरीय कार्यक्रम में पुलिसकर्मियों की लंबित मांगों काे पूरा करने की घोषणा की है। पुलिस स्थापना दिवस पर प्रदेश भर में कार्यक्रम
राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस के मौके पर बुधवार सभी जिलों की पुलिस लाइन में विशेष कार्यक्रम चल रहे हैं। सुबह से शाम तक अलग-अलग कार्यक्रम होंगे। जयपुर के आरपीए में हुए राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सीएम ने पुलिसकर्मियों की कई मांगों को लेकर घोषणा की।
सीएम भजनलाल शर्मा ने सेरेमोनियल परेड की सलामी लेने के बाद उत्कृष्ट सेवाओं के लिए पुलिस अफसरों और कर्मचारियों मुख्यमंत्री सराहनीय सेवा पदक और पुलिस पदक देकर सम्मानित किया। आरपीए में आज रक्तदान कैंप लगाया गया है। शाम को जवाहर सर्किल पर पुलिस बैंड का डिस्प्ले होगा। मांगों को लेकर पुलिसकर्मियों ने होली नहीं खेली थी
राजस्थान के इतिहास में यह पहली बार हुआ था कि पुलिसकर्मियों ने लाइन में होने वाली होली नहीं मनाई थी। नागरिक सुरक्षा समन्वय समिति के अध्यक्ष जयप्रकाश कुमावत ने कहा था कि पुलिस की तमाम लंबित मांगें हैं। उसकी फाइलें सचिवालय में चल रही हैं। उन मांगों को पूरा नहीं किया जा रहा है। इसलिए पुलिसकर्मियों ने लाइन में होने वाली होली कार्यक्रम का बहिष्कार किया था। नागरिक सुरक्षा समन्वय समिति के अध्यक्ष जयप्रकाश कुमावत ने बताया कि सीएम के पास हमने डिमांड भेजी थी, लेकिन आज केवल वर्दी, मेस, रोडवेज में सेमी डीलक्स की फ्री यात्रा की मांग पूरी हुई है। हमने मुख्य रूप से डीपीसी के तहत पदोन्नति मांगी थी, जो पूरी नहीं हुई। पुलिसकर्मियों को 3600 ग्रेड-पे भी नहीं मिला। हम उम्मीद करते हैं कि सीएम डीपीसी को लेकर हमारी मांग को जल्द पूरा करेंगे।