पुलिस कमिश्नर ने मामले की जांच के लिए बनाई एसआईटी

भास्कर न्यूज | अमृतसर चीफ खालसा दीवान (सीकेडी) के उपप्रधान उपप्रधान संतोख सिंह सेठी के बेटे हरिंदरपाल सिंह सेठी के खिलाफ छेड़छाड़ का केस दर्ज किया गया है। हरिंदरपाल सीकेडी के एडिशनल ऑनरेरी सेक्रेटरी हैं। शिकायत एक 17 साल की नाबालिग युवती ने दर्ज करवाई है, जो कि हरिंदरपाल की करीबी रिश्तेदार की बेटी है और दिल्ली में रहती है। हरिंदरपाल के साथ ही पीड़िता ने अपनी मां को भी केस में नामजद करवाया है। नाबालिगा की शिकायत पर दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन थाने में जीरो एफआईआर दर्ज की गई, जिसे अमृतसर ट्रांसफर कर दिया गया है। इसमें पॉक्सो एक्ट लगाया गया है। अमृतसर के पुलिस कमिश्नर ने मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन का दिया है। मामला 2022 से 2023 के बीच का है, जब हरिंदरपाल अकसर दिल्ली स्थित उनके घर आता-जाता था। पीड़िता व उसकी मां का अमृतसर आना-जाना भी होता रहा है, जहां वह हरिंदरपाल से मिलती थीं। लड़की के अनुसार, इस दौरान उसने हरिंदरपाल पर अशोभनीय हरकतें करने का आरोप लगाया। दिल्ली पुलिस ने जुलाई के पहले सप्ताह में पॉक्सो एक्ट और आईपीसी की पुरानी धाराओं के तहत केस दर्ज किया। बाद में जीरो एफआईआर के जरिए केस की जांच अमृतसर ट्रांसफर कर दी गई। दिल्ली पुलिस ने मामला अमृतसर के पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर को भेजा, जिन्होंने इस मामले की प्राथमिकता से जांच के लिए 3 सदस्यीय स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम गठित कर दी है। जब इस बारे में सीकेडी के प्रधान डॉक्टर इंद्रबीर सिंह निज्जर से बात की गई, तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस मामले की जानकारी नहीं है। जानकारी मिलने के बाद ही वह इस पर कोई टिप्पणी करेंगे। हरिंदरपाल के पिता संतोख सिंह सेठी से संपर्क की कोशिश की गई, लेकिन उनका मोबाइल फोन स्विच ऑफ आया । सूत्रों के अनुसार, यह मामला बेहद संवेदनशील माना जा रहा है, क्योंकि आरोपी राजनीतिक परिवार से जुड़ा है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *