गिरिडीह|मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के योगीटांड़ निवासी 38 वर्षीय सरफराज अहमद की रविवार को जहर खाने से मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि रविवार को सरफराज को कोलकाता पुलिस की ओर से एक नोटिस मिला। नोटिस मिलते ही वह गुस्से में आ गया और जहर खा लिया। इसके बाद उसकी हालत बिगड़ने लगी। परिजन उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टरों ने हालत गंभीर देख उसे आईसीयू में भर्ती कराया। वहां कोई सुधार नहीं हुआ। इसके बाद परिजन उसे नवजीवन नर्सिंग होम ले गए। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि सरफराज नशे में रहता था। उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी।