सामलौंग स्थित कार्मेल स्कूल में सैकड़ों अभिभावकों ने मासिक फीस एवं एनुअल फीस वृद्धि को लेकर विरोध प्रकट किया। इस दौरान काफी संख्या में अभिभावक गेट के पास खड़े होकर हंगामा कर रहे थे। वे लोग स्कूल के प्रिंसिपल से मुलाकात कर अपनी समस्या रखने की मांग कर रहे थे। लेकिन स्कूल का मुख्य गेट बंद कर दिया गया था। सूचना पाते ही थाना प्रभारी मनोज कुमार सदल-बल स्कूल पहुंचे और आक्रोशित अभिभावकों को समझा-बुझा कर शांत कराया। अभिभावकों का कहना था कि मनमाने ढंग से वहां पढ़ रहे उनके बच्चों की फीस में वृद्धि कर दी गई है। इस संबंध में उन लोगों को पूर्व से सूचना भी नहीं दी गई। इसके बाद थाना प्रभारी की मौजूदगी में स्कूल प्रबंधन एवं अभिभावकों के प्रतिनिधिमंडल की एक बैठक की गई। वार्ता हुई लेकिन अभिभावक मानने को तैयार नहीं थे। उन लोगों ने कहा कि इसकी लिखित शिकायत लेकर वे लोग अब एसडीओ एवं डीसी के पास जाएंगे। स्कूल प्रबंधन का कहना था कि सरकार की गाइडलाइन के अनुरूप ही फीस ली जा रही है। हमलोग किसी तरह का अतिरिक्त शुल्क नहीं ले रहे हैं। स्कूल में पढ़नेवाले बच्चे और अभिभावक उनके परिवार जैसे ही हैं।