धौलपुर में अवैध खनन के खिलाफ चल रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। कौलारी थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी। इस पर थाना प्रभारी हरेंद्र सिंह के नेतृत्व में टीम बसई नवाब कस्बे की ओर रवाना हुई, जहां रास्ते में पुलिस और खनन माफिया आमने-सामने आ गए। पुलिस को देखते ही आरोपी ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर भागने लगे। पुलिस के पीछा करने पर उन्होंने पत्थर से भरी ट्रॉली को सड़क पर पलट दिया। इस दौरान पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए। सड़क पर पत्थर से भरी ट्रॉली को पलटने के बाद आरोपी ट्रॉली छोड़कर भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर पंछीपुरा निवासी दीपू (24) और जागीरपुरा निवासी आकाश (19) को गिरफ्तार कर लिया। इनके साथ पुलिस ने एक नाबालिग को भी डिटेन किया है। कौलारी थाना प्रभारी हरेन्द्र सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस की टीम बसई नवाब क्षेत्र की ओर अवैध पत्थर से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पकड़ने के लिए गई थी, जहां पुलिस को पीछा करता देख आरोपियों ने पत्थर से भरी ट्रॉली को पलट दिया। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ एक ट्रैक्टर ट्रॉली को भी जब्त किया है। जिनके खिलाफ आपराधिक मामला भी दर्ज किया गया है।