पुलिस डीएवी स्कूल में फैंसी ड्रेस एक्टिविटी करवाई

भास्कर न्यूज | जालंधर पुलिस डीएवी पब्लिक स्कूल पीएपी कैंपस में 14 दिसंबर को प्री प्राइमरी विंग में कक्षा एलकेजी और नर्सरी के लिए फैंसी ड्रेस एक्टिविटी का आयोजन किया गया। सभी बच्चे सुंदर वेशभूषा में सजे-धजे आए और दर्शकों को अद्भुत संदेश दिए। एलकेजी और नर्सरी के लिए शो का विषय भारत के राज्य था। पुलिस डीएवी पब्लिक स्कूल से अमन निज्जर और थिएटर कलाकार हरप्रीत ने इस अवसर पर बच्चों और उनके अभिभावकों की उनके प्रयासों के लिए प्रशंसा की। प्रिंसिपल डॉ. रश्मि विज ने बच्चों को उनके सराहनीय प्रदर्शन के लिए प्रमाण पत्र प्रदान किए। पहली और यूकेजी के छात्रों द्वारा स्टेज रॉकिंग डांस परफार्मेंस पेश की गई। एलकेजी में आउटस्टैंडिंग परफॉर्मेंसेस अंगद, मितांश, जसरीत, कबीर, गुरासीस, काव्या, रायसा, अयान और नर्सरी से समीक्षा, जगमन, बानी, पार्थ, घनिष्ठ, अर्जुन, दिशा, हरजस, जक्ष, केशव, रवनूर, आयशा, ताज ,अन्नया, अनूप, अफरीन को आउटस्टेंडिंग परफॉर्मेंस के लिए चुना गया।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *