अमृतसर| पुलिस ने वेरका में दुकानों के बाहर सामान रखकर अतिक्रमण करने वालों और शरारती अंसरों के खिलाफ सर्च अभियान चलाया। इस दौरान एसएचओ सपिंदर कौर ने दुकानदारों को चेतावनी देते हुए सामान अंदर रखने के लिए कहा। इसके अलावा रोड पर घूम रहे संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ करके उनकी तस्वीर ली। एसएचओ ने बताया कि रोड पर अवैध पार्किंग करने वालों गाड़ियों को साइड करवाते हुए चेतावनी दी है।