पुलिस ने दो अलग अलग मामलों में पाई सफलता, गुम हुआ मोबाइल लौटाया, गुमशुदा को किया दस्तयाब

पुलिस ने दो अलग अलग मामलों में पाई सफलता, गुम हुआ मोबाइल लौटाया, गुमशुदा को किया दस्तयाब
रामनगर
-पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में लापता हुए व्यक्तियों को त्वरित कार्रवाई करते हुए दस्तयाब कर उनके परिजनों को सकुशल सौंप दिया है। प्रथम मामला दिनांक 15 दिसंबर 2024 को सामने आया, जिसमें झिरिया टोला निवासी श्रीमती गिरजा बाई (45 वर्ष) के लापता होने की सूचना पर गुमशुदगी दर्ज कर जांच प्रारंभ की गई थी। द्वितीय मामला दिनांक 3 मार्च 2025 को ग्राम पिपरहा निवासी राजकुमार पाव (24 वर्ष) के लापता होने का था, जिसकी रिपोर्ट उनकी माता ने दर्ज कराई थी। पुलिस अधीक्षक अनुपपुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व एसडीओपी कोतमा के मार्गदर्शन में थाना रामनगर की टीम द्वारा दोनों व्यक्तियों की सतत खोजबीन की गई। तकनीकी सहायता एवं स्थानीय सूचनाओं के आधार पर दोनों को अलग-अलग स्थानों से बरामद किया गया। दस्तयाबी उपरांत उनके परिजनों को सौंपा गया। इस संपूर्ण कार्यवाही थाना प्रभारी सुमित कौशिक के नेतृत्व में प्र आर अमित पटेल, हरीश डहेरिया का योगदान रहा है।
करनपठार पुलिस ने किया मोबाईल बरामद
पुलिस अधीक्षक अनूपपुर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला अनूपपुर एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग पुष्पराजगढ के मार्ग दर्शन में एवं थाना इन्चार्ज उप निरी. मंगला दुबे थाना करनपठार के नेतृत्व में हमराह प्रआर. 41 विजय  कुमार द्विवेदी, आर. 287 विनोद कुमार, चा.आर. 459 विक्रम मरावी द्वारा दिनांक 18 अप्रैल 2025 को आवेदक तारन सिंह पिता कामता सिंह उम्र 36 वर्ष निवासी करपा का ग्राम उफरी खुर्द में शादी कार्यक्रम में अपने मोबाईल वीवो वाई 18 कम्पनी का कही गुम हो जाने संबंधी सूचना थाना करनपठार में दर्ज कराया था जिसे (सायबर पोर्टल) के माध्यम से ट्रेस किया गया जो मो. नं. 8103713965 एक्टीवेट होना पाया गया जिसे जरिये मोबाईल फोन सम्पर्क कर गुम मोबाईल को दस्तयाब किया गया व मोबाईल स्वामी को सुपुर्द किया गया। गुम मोबाईल की पता रसी में थाना प्रभारी थाना इन्चार्ज उप निरी. मंगला दुबे थाना करनपठार के नेतृत्व में आर. 287 विनोद कुमार, चा.आर. 459 विक्रम मरावी की अहम कार्य करने में सराहनीय योगदान रहा।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *