पुलिस में 341 पदों पर होगी भर्ती

भास्कर न्यूज | जांजगीर एसआई, प्लाटून कमांडर की 341 पदों पर भर्ती होगी। इस भर्ती में अनुसूचित जनजाति (एसटी) वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों को ऊंचाई में 5 सेमी की छूट दी है। अब 163 सेमी यानी 5 फीट 4 इंच से थोड़ा अधिक हाइट वाले उम्मीदवार भी इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसी तरह सीने के माप में भी इस वर्ग के उम्मीदवारों को छूट दी गई है। अब सीना बिना फुलाये 78 सेमी और फुलाने पर 83 सेमी होना चाहिए। एसआई की भर्ती सीजीपीएससी के माध्यम से होगी। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 23 अक्टूबर से 21 नवंबर तक आवेदन मंगाए थे, तब इस भर्ती के लिए मापदंड अनुसार पुरुषों की हाइट न्यूनतम 168 सेमी थी। सीना बिना फुलाये 81 सेमी और फुलाने पर 86 सेमी निर्धारित किया गया था। अब ऊंचाई व सीने के माप को लेकर एसटी उम्मीदवारों को छूट दी है। इसके अनुसार फिर से आवेदन का अवसर दिया है। प्रक्रिया शुरू हो गई है। 25 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं। सभी वर्ग के युवा जो पहले आवेदन नहीं कर पाएं हैं, वे फॉर्म भर सकते हैं। इसी तरह जो आवेदन कर चुके हैं, उन्हें दोबारा फॉर्म भरने की जरूरत नहीं है। कुल 341 पदों पर भर्ती होगी। सबसे अधिक 278 पद एसआई के हैं। 19 सूबेदार, 11 उप निरीक्षक (विशेष शाखा), 14 प्लाटून कमांडर, 4 उप निरीक्षक (अंगुल-चिन्ह), 1 उप निरीक्षक (प्रश्नाधीन दस्तावेज), 5 उप निरीक्षक (कंप्यूटर) और 9 उप निरीक्षक (साइबर क्राइम) के पद शामिल है। सूबेदार, एसआई, एसआई (विशेष शाखा) और प्लाटून कमांडर के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता स्नातक है। एसआई (अंगुल-चिन्ह), एसआई (प्रश्नाधीन दस्तावेज) के लिए गणित, भौतिकी, रसायन के साथ बीएससी या समकक्ष। एसआई (कंप्यूटर) और एसआई (साइबर क्राइम) के लिए बीसीए या बीएससी कंप्यूटर या समकक्ष।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *