कवर्धा| छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सीजीपीएससी) ने सूबेदार, उप निरीक्षक संवर्ग, प्लाटून कमांडर के 341 रिक्त पदों की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया था। इसके िलए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 21 नवंबर थी, जिसे अब बढ़ा दी गई है। अब ऑनलाइन आवेदन 25 दिसंबर तक किया जा सकता है। वहीं ऑनलाइन आवेदन में त्रुटि सुधार 26 से 27 दिसंबर तक किया जा सकता है।


