पुष्पा 2- स्क्रीनिंग में भगदड़ के मामले में 3 गिरफ्तार:थिएटर मालिक का नाम शामिल, घायल बच्चे की सेहत में भी सुधार

फिल्म पुष्पा 2 के प्रीमियर के दौरान मची भगदड़ में महिला की मौत के केस में 3 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। गिरफ्तार हुए लोगों में थिएटर मालिक संदीप, थिएटर के मैनेजर नागराजू और बालकनी के सुपरवाइजर का नाम शामिल है। इस बात की पुष्टि चिक्कड़पल्ली के ACP एल. रमेश कुमार ने वीडियो शेयर कर की है। वीडियो में उन्होंने कहा है- आज जांच के दौरान इस घटना में हमने तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया है और कोर्ट के सामने पेश किया गया है। उन्हें न्यायिक हिरासत में भी भेज दिया गया है। वहीं, घायल बच्चा ठीक हो रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक, घटना के बाद मृतक के परिवार वालों ने इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई थी। भारतीय न्याय संहिता अधिनियम की धारा 105 और 118 (1) के साथ 3(5) के तहत तीनों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। एसीपी एल. रमेश कुमार ने यह जानकारी भी दी है कि 9 साल के घायल श्रीतेज की सेहत में सुधार हो रहा है। जानिए क्या था मामला?
अल्लू बुधवार रात हैदराबाद के संध्या थिएटर पहुंचे थे। उन्हें देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। वहां अचानक भगदड़ मच गई, जिसमें रेवती की मौत हो गई और 3 लोग घायल हो गए थे। घायलों में रेवती का 9 साल का बेटा श्रीतेज भी शामिल था। मृतक के पति भास्कर का कहना है कि पत्नी और बेटे की हालत के जिम्मेदार सिर्फ अल्लू अर्जुन हैं। अगर उनकी टीम ने थिएटर आने वाली बात पुलिस को बताई होती, तो इतना बड़ा हादसा नहीं होता। इस घटना के बाद अल्लू अर्जुन ने एक्स हैंडल पर एक वीडियो शेयर कर मृत महिला के परिवार को एक्टर अल्लू अर्जुन 25 लाख रुपए की मदद की अनाउंसमेंट की थी। उन्होंने कहा था- संध्या थिएटर में हुई दुखद घटना से बहुत आहत हूं। इस कठिन समय के दौरान परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं हैं। मैं उन्हें आश्वस्त करना चाहता हूं कि वे इस दर्द में अकेले नहीं हैं। मैं निजी तौर पर परिवार से मिलूंगा। मैं इस कठिन समय में उनकी हर मुमकिन मदद करने के लिए तैयार हूं। ‘इस घटना ने हम सभी का दिल तोड़ दिया है’
एक्टर ने भगदड़ वाली रात का जिक्र करते हुए कहा था- जब हम हैदराबाद में आरटीसी चौराहे पर पुष्पा का प्रीमियर देखने गए, तो हमने कभी नहीं सोचा था कि अगले दिन ऐसी दुखद खबर सुनने को मिलेगी। यह सुनकर निराशा हुई कि एक परिवार घायल हो गया और रेवती नाम की एक महिला की चोट लगने के कारण मौत हो गई। सिनेमाघरों में फिल्में देखना एक परंपरा है, लेकिन इस घटना ने हम सभी का दिल तोड़ दिया। घायल पीड़ितों का मेडिकल खर्चा उठाएंगे एक्टर
पीड़ित परिवार के लिए संवेदना जाहिर करते हुए एक्टर ने कहा- हम समझते हैं कि कोई भी शब्द या एक्शन इस नुकसान की भरपाई नहीं कर सकता है। मैं परिवार को 25 लाख रुपए का फाइनेंशियल सपोर्ट देना चाहूंगा। इसके अलावा, हम मेडिकल खर्चों का ध्यान रखेंगे कि घायलों का सही से इलाज हो सके। यह हमारा दिखाने का तरीका है कि हम आपके साथ हैं, खासकर परिवार के बच्चों के साथ। ‘पत्नी की मौत के लिए अल्लू अर्जुन जिम्मेदार’
मृत महिला रेवती के पति भास्कर ने शुक्रवार को टाइम्स ऑफ इंडिया के इंटरव्यू में घटना वाली रात की दर्दनाक कहानी बताई थी। भास्कर का कहना था कि उसके बेटे की हालत अभी भी गंभीर है। इस घटना के संबंध में कार्रवाई शुरू की जानी चाहिए। मेरे साथ जो हुआ है, वैसा दूसरों के साथ नहीं होना चाहिए। पढ़ें पूरी खबर… —————————————- अल्लू अर्जुन और फिल्म पुष्पा 2 से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें… पुष्पा- 2 ने पहले दिन दुनियाभर में 294 करोड़ कमाए:शाहरुख की ‘जवान’ को पीछे छोड़ा, इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 175.1 करोड़ का कलेक्शन अल्लू अर्जुन की मोस्ट अवेटेड फिल्म पुष्पा- 2 सिनेमाघरों में ओपनिंग डे पर दुनियाभर में 294 करोड़ की कमाई की। इसमें इंडियन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का कलेक्शन 175.1 करोड़ रुपए रहा। पुष्पा-2 ने हिंदी वर्जन में 72 करोड़ रुपए की कमाई की है। हिंदी वर्जन में शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। पढ़ें पूरी खबर…

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *