लुधियाना | गढ़वाल भ्रात मंडल द्वारा आयोजित पुष्प होली मिलन समारोह में श्रद्धालुओं ने फूलों की होली खेलते हुए जल संरक्षण और कैमिकल युक्त रंगों से परहेज का संदेश दिया। कार्यक्रम में पुरुषों, महिलाओं और बच्चों ने मिलकर फूलों की होली खेली, जिससे माहौल भक्तिमय हो गया। अलग-अलग महिला कीर्तन मंडलों को सम्मानित किया। कार्यक्रम में एडवोकेट रविंद्र सिंह रावत और एडवोकेट विजय शर्मा ने सभी से भाईचारे के साथ होली मनाने की अपील की। इस अवसर पर हरी नेगी, मनोज शर्मा, सैन भंडारी, कुंदन गोसाई, मनोहर भंडारी और दीवान पवार सहित कई लोग मौजूद रहे।