लुधियाना। पंजाबी साहित्य अकादमी, लुधियाना ने जगत पंजाबी सभा (कनाडा) और पंजाबी विकास मंच (यूके) के साथ संयुक्त बैठक पंजाबी भवन, लुधियाना में की। कार्यक्रम की अध्यक्षता अकादमी के महासचिव डॉ. गुलजार सिंह पंधेर और जगत पंजाबी सभा के संस्थापक अजैब सिंह ने की। उन्होंने महाराजा रणजीत सिंह के समय की याद में सभा द्वारा प्रकाशित पुस्तक कायदा-ए-नूर और नैतिकता अकादमी को भेंट की। उन्होंने कायदा-ए-नूर के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह पुस्तक पंजाबी भाषा को पढ़ने और सिखाने के लिए एक अनूठा प्रयास है, जिसे गुरुमुखी, शाहमुखी, हिंदी और अंग्रेजी में उपयोग किया जा सकता है। पंजाबी विकास मंच (यूके) के प्रतिनिधि सुखबीर सिंह माहल ने यूनिकोड पंजाबी फॉन्ट पर विचार साझा किए। कार्यक्रम में त्रिलोचन लोची, जनमेजा सिंह जौहल, बलविंदर कौर, सुरिंदर दीप, मनदीप कौर भंवरा और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।