भास्कर न्यूज | दंतेवाड़ा अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण (क्रेडा) की फ्लैगशिप योजनाओं की कलेक्टर कुणाल दुदावत की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जल जीवन मिशन, सौर सुजला योजना, डीएमएफ मद से संचालित सौर पेयजल परियोजनाएं, स्वास्थ्य केंद्रों के लिए सोलर पावर प्लांट स्थापना, सोलर हाईमास्ट, ऑन-ग्रिड सोलर पावर प्लांट, सोलर स्ट्रीट लाइट, होम लाइट और हितग्राही एवं सामुदायिक मूलक बायोगैस सयंत्र स्थापना जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई। कलेक्टर ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी परियोजना को तभी पूर्ण माना जाएगा जब टैंक निर्माण से लेकर पाइपलाइन और नल कनेक्शन तक की संपूर्ण प्रणाली कार्यशील हो। उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि जल जीवन मिशन एवं सौर सुजला योजना जैसे शासन की प्राथमिक योजनाओं को पूरी प्राथमिकता देते हुए चिन्हित ग्रामों के हितग्राहियों का लक्ष्य निर्धारण कर शासन स्तर पर भेजा जाए। जिले भर में जल जीवन मिशन बदहाल: जिले भर में जल जीवन मिशन योजना बदहाल है, कागजों में कुछ और हकीकत में कुछ और है। पीएचई के अधिकारियों ने कलेक्टर को जानकारी दी कि जल जीवन मिशन के तहत ग्राम मुलेर में 6 नग, बासनपुर 01, कामालूर 01, झिरका 01 नग सोलर ड्यूल पंप की स्थापना कार्य पूर्ण हो चुका है। साथ ही इन सभी ग्रामों में दो-दो हाई मास्ट संयंत्र लगाए जा चुके हैं। इसके अलावा डीएमएफ मद के तहत पेयजल, स्वास्थ्य, सोलर हाईमास्ट, सोलर ऑन ग्रिड, सोलर स्ट्रीट लाइट, सोलर होम लाइट के लक्षित 96 कार्यों में से 34 कार्यो को पूर्ण कर लिया गया है।