लुधियाना| सिविल सिटी चंदर नगर में सर्व साझी सोसायटी की ओर से शिवरात्रि के उपलक्ष्य में लंगर अयोजित किया गया। इस अवसर पर सर्वप्रथम भोले बाबा का पूजन कर पूरी-चने और हलवे का प्रसाद लगाया गया। सुभाष टंडन ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस बार भी भोले बाबा की कृपा से लंगर लगाया