चंडीगढ़| पंजाब व चंडीगढ़ में शनिवार को मॉकड्रिल की जाएगी। जालंधर, अमृतसर समेत अन्य जिलों के डीसी की ओर से हासिल जानकारी के मुताबिक रात 8 बजे से 8: 30 बजे तक मॉक ड्रिल की जाएगी। रात 8 बजे शहर के अलग-अलग हिस्सों में सायरन बजेंगे और इस दौरान ब्लैकआउट भी होगा। वहीं इससे पहले एक घंटे के लिए सिविल डिफेंस की ओर से रणजीत एवेन्यू की दशहरा ग्राउंड में शाम 6 से 7 बजे तक मॉकड्रिल भी होगी।


