टाटानगर रेलवे स्टेशन पर भारतीय रेलवे ने एक ऐतिहासिक पहल की है। पूर्वी भारत में पहली बार ट्रेन इंजनों में लोको पायलटों के लिए आधुनिक टॉयलेट और एयर कंडीशनिंग की सुविधा शुरू की गई है। शुरुआत में सात इंजनों में यह सुविधाएं दी गई हैं। अब तक 1450 ट्रेन इंजनों में एसी सिस्टम लगाया जा चुका है। आने वाले समय में चरणबद्ध तरीके से सभी इंजनों में टॉयलेट की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। यह पहल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में शुरू की गई है। इसका उद्देश्य उन लोको पायलटों का जीवन स्तर सुधारना है, जो दिन-रात मालगाड़ियों और यात्री ट्रेनों का संचालन करते हैं। पूर्व रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी सोपान दत्ता ने बताया कि यह पूर्वी भारत का पहला ऐसा प्रोजेक्ट है। उन्होंने गार्डन रीच, कोलकाता से आकर इस परियोजना का जायजा लिया।