भारत के पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा सोमवार को बाबा बैद्यनाथ की पूजा करने के लिए देवघर पहुंचे। वे सोमवार की दोपहर में देवघर एयरपोर्ट पहुंचे। वहां से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में सीधे बाबा मंदिर पहुंचे। बाबा मंदिर में तीर्थ पुरोिहतों ने पंचोपचार विधि से पूरे विधि-विधान के साथ बाबा बैद्यनाथ की पूजा कराई। देवगौड़ा ने बताया कि भारत निरंतर विकास की ओर आगे बढ़े और देश में खुशहाली सुख-शांति बनी रहे, बाबा बैजनाथ से यही कामना की है।