पूर्व वर्ल्ड चैंपियन विश्वनाथन आनंद और गैरी कास्परोव फिर भिड़ेंगे:’क्लच चेस’ टूर्नामेंट में 12 गेम खेलेंगे; विजेता को ₹62 लाख का इनाम

पूर्व चेस वर्ल्ड चैंपियन भारत के विश्वनाथन आनंद और रूस के गैरी कास्परोव फिर एक बार चेस बोर्ड पर आमने-सामने होने वाले हैं। दोनों सेंट लुईस में ‘क्लच चेस: द लेजेंड्स’ टूर्नामेंट में बुधवार से एक-दूसरे के आमने-सामने होंगे। टूर्नामेंट जैसे-जैसे आगे बढ़ेगा, जीतने के पॉइंट्स भी बढ़ते जाएंगे। कास्परोव और आनंद 30 साल पहले न्यूयॉर्क में वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में भिड़ने के बाद अब जाकर एक-दूसरे के सामने होंगे। तब 20 गेम तक चले फाइनल को कास्परोव ने 10.5-7.5 से अपने नाम किया था। विशी के पास सुधार का मौका- कास्परोव
क्लच चेस में विश्वनाथन से भिड़ने पर कास्परोव ने कहा, ‘मजा आने वाला है। मुझे लगता है कि विशी के पास मेरे खिलाफ अपना स्कोर सुधारने का मौका है। वे बेहतरीन चेस खेल रहे हैं और इन दिनों चेस में इन्वॉल्व हैं। मैं गेम से दूर होने लगा हूं, लेकिन मजा आएगा। देखते हैं, मैं विशी के खिलाफ टिक पाता हूं या नहीं।’ मुकाबले का फॉर्मेट क्या रहेगा?
आनंद और कास्परोव के बीच 12 गेम का चेस960 मैच खेला जाएगा। जिसमें रैपिड और ब्लिट्ज टाइम कंट्रोल के मुकाबले भी रहेंगे। हर दिन 4 गेम खेले जाएंगे। विजेता भले ही बीच के दिनों में ही निकल आए, लेकिन गेम पूरे 12 खेले जाएंगे। टूर्नामेंट का इंटरेस्टिंग हिस्सा यह है कि हर दिन के साथ जीत के पॉइंट्स भी बढ़ते जाएंगे। पहले दिन जीत पर 1 और ड्रॉ पर 0.5 पॉइट मिलेगा। दूसरे दिन जीत के 2 और ड्रॉ का 1 पॉइंट मिलेगा। वहीं तीसरे दिन जीत पर 3 और ड्रॉ पर 1.5 पॉइंट्स मिलेंगे। 2 तरह का टाइम कंट्रोल रहेगा प्राइज मनी कितनी रहेगी?
टूर्नामेंट की प्राइज मनी 1.27 करोड़ रुपए (1.44 लाख डॉलर) है। विजेता को 62 लाख रुपए (70 हजार डॉलर) और रनर-अप को 44 लाख रुपए (50 हजार डॉलर) मिलेंगे। 12 गेम के बाद अगर मैच टाई रहा तो दोनों प्लेयर्स में प्राइज मनी बराबर बांटी जाएगी। हर खिलाड़ी को 53 लाख रुपए (60 हजार डॉलर) मिलेंगे। 12 गेम के लिए 21 लाख रुपए (24 हजार डॉलर) की बोनस मनी भी दी जाएगी। ——————-
स्पोर्ट्स से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें…
संजू सैमसन का नंबर कब आएगा 2015 में भारतीय टीम के लिए डेब्यू करने वाले संजू सैमसन 2023 तक महज 24 टी-20 मैच ही खेल सके थे। आखिरकार 2024 वर्ल्ड कप के बाद उनकी भारतीय टी-20 टीम में जगह पक्की हुई। उन्होंने फिर ओपनिंग करते हुए 5 महीनों में 3 शतक लगा दिए। लगा कि अब संजू भारत के लॉन्ग टर्म ओपनर होंगे, लेकिन एशिया कप में उन्हें अपनी जगह शुभमन गिल के लिए खाली करनी पड़ गई। पढ़ें पूरी खबर…

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *