पूर्व विधायक के बंगले की दीवाल से टकराई तेजरफ्तार कार:रायपुर में बाल-बाल बचे सुरक्षाकर्मी, एक्सीडेंट के बाद चालक फरार, कार के एयरबैग खुले

रायपुर में पूर्व विधायक देवती कर्मा के बंगले की दीवाल से तेज रफ्तार कार टकरा गई। इस एक्सीडेंट में बंगले में तैनात सुरक्षाकर्मी बाल-बाल बच गए। हादसा इतना भीषण था कि कार के सभी एयरबैग खुल गए। एक्सीडेंट के बाद कार चालक गाड़ी को छोड़कर मौके से फरार हो गया। इस मामले में सिविल लाइन पुलिस ने FIR दर्ज कर आगे की जांच पड़ताल कर रही है। बंगले के मेन गेट में ड्यूटी में तैनात सुरक्षाकर्मी मोहनलाल मरावी ने पुलिस को बताया कि रविवार को रात 1 से सुबह 5 बजे तक उसकी ड्यूटी थी। इस दौरान करीब पौने दो बजे SRP चौक की ओर से सिविल लाइन की ओर एक तेज रफ्तार कार आई। कार का नंबर CG08 AJ 1360 था। चालक लापरवाही पूर्वक चलाते हुए कर को बंगले की बाउंड्री वॉल में ठोकर मार दिया। एयरबैग खुले, चालक हुआ फरार इस घटना के बाद बंगले की दीवाल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इसके अलावा कार के सामने का हिस्सा भी डैमेज हो गया। कार के अंदर के सभी एयरबैग खुल गए। कार का ड्राइवर एक्सीडेंट के बाद कार से बाहर निकल कर मौके से फरार हो गया। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस में क्रेन के सहारे कार को साइड हटवाया। इस मामले में सिविल लाइन पुलिस ने FIR दर्ज कर लिया है। पुलिस ने ड्राइवर के खिलाफ लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने और सार्वजनिक संपत्ति को हानि पहुंचाने के लिए FIR दर्ज किया है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *