पूर्व-सीएम को बिहार का पर्यवेक्षक बनाने पर BJP का तंज:सांसद पांडेय बोले- भूपेश बघेल कांग्रेस के पेटीएम, ‘प्लीज ट्रांसफर मनी’ बन गए हैं

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) ने बिहार विधानसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल को सीनियर आब्जर्वर बनाया है। उनकी इस जिम्मेदारी पर बीजेपी सांसद संतोष पांडेय ने तंज कसा है। सांसद संतोष पांडेय ने कहा कि भूपेश बघेल ‘प्रियंका गांधी और राहुल गांधी के एटीएम हैं।’ उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सोच है कि समय रहते एटीएम का पूरा उपयोग कर लिया जाए। भूपेश बघेल ‘एटीएम’ यानी ‘ऑलवेज ट्रांसफर मनी’ थे, लेकिन अब ऑनलाइन युग में वे ‘पेटीएम’ यानी ‘प्लीज ट्रांसफर मनी’ बन गए हैं। अब तो वे कांग्रेस के अघोषित कोषाध्यक्ष की भूमिका निभा रहे हैं। जहां भूपेश बघेल जाते वहां पार्टी हार जाती है दरअसल, भाजपा के मुख्य प्रदेश प्रवक्ता और सांसद संतोष पांडेय ने रविवार (5 अक्टूबर) को यह बयान दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस जहां भी भूपेश बघेल को प्रभारी या पर्यवेक्षक बनाकर भेजती है, वहां पार्टी की हार तय हो जाती है। असम, पंजाब और उत्तराखंड में उनके कार्यकाल में कांग्रेस को करारी हार झेलनी पड़ी थी, और अब बिहार में भी वही परिणाम दोहराया जाएगा। उन्होंने कहा कि बघेल बिहार में जाकर क्या बताएंगे – कोयला घोटाले के 250 करोड़, शराब घोटाले के 2000 करोड़, या फिर सट्टा घोटाले में युवाओं को दिशाहीन करने की कहानी? छत्तीसगढ़ में हुए भ्रष्टाचार का पैसा चुनाव में इस्तेमाल सांसद संतोष पाण्डेय ने आरोप लगाया कि कांग्रेस चुनावों में जिस तरह भूपेश बघेल का उपयोग करती है, उससे यह साफ है कि छत्तीसगढ़ में हुए भ्रष्टाचार के पैसों का इस्तेमाल देशभर के चुनावों में किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जब भी देश में चुनाव आता है, कांग्रेस के शीर्ष नेता भूपेश बघेल नामक “एटीएम/पेटीएम” का उपयोग करते हैं। यही कारण है कि उन्हें हर चुनावी राज्य में प्रभारी बनाकर भेजा जाता है, ताकि भ्रष्टाचार से जुटाई गई रकम से कांग्रेस का चुनाव अभियान चलाया जा सके।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *