प्रदेश के 6 बार मुख्यमंत्री रहे वीरभद्र सिंह की प्रतिमा का अनावरण 13 अक्टूबर को शिमला में किया जाएगा। इसकी तैयारियों को लेकर जिला शिमला के रामपुर में ब्लॉक कांग्रेस सक्रिय है। तैयारियों की समीक्षा के लिए सातवें वित्त आयोग के अध्यक्ष और स्थानीय विधायक नंदलाल की अध्यक्षता में शनिवार को बैठक की। इसमें ब्लॉक कांग्रेस सहित विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। बैठक में निर्णय लिया गया कि रामपुर विधानसभा क्षेत्र के सभी कांग्रेस जोनल प्रभारी 10 अक्टूबर तक अपने-अपने जोन में बैठकें करेंगे। इनमें कांग्रेस बूथ एजेंट, पार्टी के सभी जनसंगठन, पंचायती राज के निर्वाचित प्रधान, उप प्रधान, बीडीसी सदस्य और जिला परिषद के सदस्य शामिल होंगे, ताकि शिमला जाने की ठोस योजना बनाई जा सके। यह भी तय किया गया कि रामपुर विधानसभा क्षेत्र की 54 पंचायतों में से प्रत्येक पंचायत से 15 महिला और पुरुष अनावरण कार्यक्रम में शामिल होंगे। ब्लॉक कांग्रेस और जोनल प्रभारियों की एक और समीक्षा बैठक 9 अक्टूबर को होगी। इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस रामपुर के पूर्व अध्यक्ष सतीश वर्मा, अनिरुद्ध सिंह बिष्ट, अधिवक्ता डीडी कश्यप, राजेश गुप्ता और सुरेंद्र सहित कई अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।