गौरेला-पेंड्रा-मरवाही के कोटमी चौकी क्षेत्र के पैराडाइज होटल में पुलिस ने अवैध अंग्रेजी शराब के भंडारण का भंडाफोड़ किया है। पुलिस अधीक्षक सुरजन राम भगत के निर्देश पर साइबर सेल और कोटमी चौकी की टीम ने संयुक्त कार्रवाई की। होटल और निर्माणाधीन बाड़े में छापेमारी के दौरान होटल संचालक राजेश शर्मा (47) को गिरफ्तार किया गया। आरोपी अकोला चौकी कोटमी का रहने वाला है। उसकी महिंद्रा एसयूवी (JH 01 BU 1088) से बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की गई। पुलिस ने मौके से गोवा ब्रांड की 227 बोतलें (180ml), बैगपाइपर की 48 बोतलें (180ml) और ब्लू चिप्स की 17 बोतलें जब्त कीं। कुल 52.560 लीटर शराब और वाहन समेत 3 लाख 96 हजार 200 रुपए की संपत्ति जब्त की गई। आरोपी पर मध्यप्रदेश में अवैध शराब परिवहन और होटल से बिक्री का आरोप है। उसके खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।