पेंड्रा में स्कूल कैंपस रोपे गए 2 हजार पौधे:मरवाही में प्राकृतिक कृषि को बढ़ावा देने के लिए प्रशिक्षण, कृषि सखी-किसान मित्र हुए शामिल

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में जिला शिक्षा और प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) पेंड्रा की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने बुधवार को एक अनूठी पहल की। शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर नवागांव-पेंड्रा में ‘एक पेड़ मां के नाम पर’ अभियान के तहत 2 हजार पौधों का रोपण किया गया। वहीं जिले में राष्ट्रीय प्राकृतिक कृषि मिशन (NMNF) के अंतर्गत प्राकृतिक कृषि को बढ़ावा देने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। वृक्षारोपण कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी सहभागिता की। वन और उद्यानिकी विभाग की से ओर अलग-अलग प्रजाति के फलदार एवं छायादार पौधों की व्यवस्था की गई। स्कूल परिसर की चारदीवारी के चारों ओर स्वयं सेवकों ने अपनी मां की स्मृति में 1 हजार पौधे रोपित किए। इसके अलावा 1 हजार पौधे स्टूडेंट​​​​​​​ट और ग्रामीणों को वितरित किए गए। इससे वे अपने घरों के आसपास और सुरक्षित स्थानों पर पौधे लगाकर उनकी सुरक्षा कर सकेंगे। प्राकृतिक कीट प्रबंधन के उपाय पर हुई चर्चा कार्यालय उप संचालक कृषि गौरेला में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में कृषि सखियां, किसान मित्र और तीपान कृषक उत्पादन संगठन के सदस्य शामिल हुए। उन्हें प्राकृतिक खेती के सिद्धांत, फायदा और व्यावहारिक तकनीकों की विस्तृत जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में जीवामृत, घन जीवामृत और बीजा मृत निर्माण की विधियों पर प्रकाश डाला गया। साथ ही फसल विविधीकरण, मिट्टी और जल संरक्षण और प्राकृतिक कीट प्रबंधन के उपायों पर भी चर्चा की गई। किसानों को बताया गया पर्यावरण हितैषी कृषि पद्धति अधिकारियों ने प्राकृतिक खेती को आत्मनिर्भर, कम लागत और पर्यावरण हितैषी कृषि पद्धति बताया। उन्होंने इसे आजीविका के साथ-साथ धरती मां की सेवा भी कहा। अधिकारियों ने बताया कि यह खेती स्वस्थ जीवन, समृद्ध किसान और सतत भविष्य की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। कार्यक्रम में कृषि सखियों, किसान मित्रों और तीपान कृषक उत्पादन संगठन के सदस्यों ने सक्रिय भागीदारी निभाई। सभी ने प्राकृतिक खेती को जमीनी स्तर तक पहुंचाने का संकल्प लिया।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *