पेंड्रा में कक्षा 12वीं में पढ़ने वाली एक छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या के ठीक पहले उसकी अपनी सहेली से फोन पर बात भी हुई थी। फोन पर छात्रा ने अपनी को कहा था कि वो उसकी बर्थडे पार्टी पर नहीं आ पाएगी। वो सुसाइड करने जा रही है। इस बात की जानकारी जब तक छात्रा की सहेली ने उसके वालों को फोन पर दी, वो सुसाइड कर चुकी थी। घटना पेंड्रा थाना क्षेत्र के पंचम कॉलोनी की है। जानकारी के मुताबिक छात्रा पढ़ाई को लेकर प्रेशर में थी। इस बारे में उसने अपने ट्यूशन टीचर और फ्रेड से बात भी की थी। टीचर ने समझाया था कोर्स कवर हो जाएगा छात्रा ने सुबह अपने ट्यूशन टीचर से फोन पर बात की थी। उसने अपने टीचर को बताया था कि वो कुछ विषयों को लेकर चिंतित और काफी तनाव में है। जिस पर शिक्षक ने छात्रा को समझाया कि अभी बोर्ड एग्जाम शुरू होने में बहुत समय है। कोर्स कवर किया जा सकता है। छात्रा पिछले कुछ दिनों से स्कूल भी नहीं जा रही थी। जिसके चलते उसे अपने शिक्षक के समझाने का भी असर नहीं हुआ। सुसाइड से पहले छात्रा की दोस्त ने उसे अपने जन्मदिन पर आमंत्रित करने के लिए फोन भी लगाया था। छात्रा ने जन्मदिन पर आने से इनकार करते हुए बताया कि वह सुसाइड करने जा रही है। सूचना के बाद पेंड्रा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छात्रा को फंदे से उतारा। पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी हुई है।