पेंशनरों को बकाया नहीं मिला, खा रहे बैंक में धक्के: शर्मा

पेंशनर एंड सीनियर सिटीजन वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक गांधी पार्क तरनतारन में हुई। जिला जनरल सचिव सतपाल शर्मा ने बताया कि पंजाब सरकार ने पे कमीशन का बकाया 42 किस्तों में देने का ऐलान किया था। लेकिन सभी पेंशनरों को अब तक किस्तें नहीं मिलीं। कई पेंशनर अब भी बकाया की किस्त का इंतजार कर रहे हैं। वे बैंकों के चक्कर काट रहे हैं। कई बैंकों ने अधूरी रकम दी है। 16 जनवरी के बाद जिन कर्मचारियों की सेवा बढ़ी थी, उन्हें अब तक कोई किस्त नहीं मिली। सरकार और बैंक जानबूझकर पेंशनरों को परेशान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार पानी के मुद्दे पर पंजाब के साथ अन्याय कर रही है। संगठन ने मांग की कि सभी पेंशनरों को बिना देरी के पहली किस्त जारी की जाए। इस दौरान सुपरिटेंडेंट मलकीत सिंह, जिला मुख्य सलाहकार लेखराज देवगन, बख्शीश सिंह जवंधा, बलदेव सिंह, शिंगारा सिंह, तेजिंदर सिंह, धर्म सिंह आदि मौजूद थे।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *