जिलाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण दशोरा भी विशेष तौर पर किया सम्मान भास्कर न्यूज | चित्तौड़गढ़ पेंशनर्स के अनुभव का लाभ समाज को मिलता रहा है। उक्त विचार सांसद सीपी जोशी ने पेंशनर समाज के भवन में पेंशन समाज के 42 वे वार्षिक अधिवेशन को बतोर प्रमुख अतिथि संबोधित करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि पेंशनर्स को लंबे समय तक अपने-अपने राजकीय सेवा के दौरान कार्य करने का लंबा अनुभव है। पेंशनर्स के अनुभव का लाभ व सुझाव क्षेत्र के विकास में हम जनप्रतिनिधियों को भी मिलता रहा है। जिनको हम क्रियान्विन करने का प्रयास करते हैं। युवाओं के मार्गदर्शन करने का आह्वान करते हुए रेल सेवाओं के विस्तार व बस स्टाप के विकास करने व सुविधाओं के लिए प्रयासरत रहने का भी आश्वासन दिया। मुख्य अतिथि विधायक चंद्रभानसिंह आक्या ने पेन्शनर्स समाज की समस्याओं व उनकी आवश्यकताओं के निराकरण के लिए व्यक्तिगत रूप से भी हर संभव मदद करने को तैयार रहने की बात कही। विशिष्ट अतिथि कलेक्टर आलोक रंजन ने कहा कि पेंशनर्स अपने अनुभव से प्रशासन के कार्यों में सहयोग करें। कलेक्टर आलोक रंजन ने पेंशनर्स समाज की विवरणिका 24 का विमोचन करते हुए आरजीएचएस पर भी विचार रखे। अध्यक्षता करते हुए प्रदेशाध्यक्ष शंकरसिंह मनोहर ने स्वागत उद्बोधन में कहा कि पेंशनर्स के अधिकार सदैव सुरक्षित रहेंगे। त्रुटियों के सुधार के लिए प्रदेश संगठन सदैव प्रयासरत है। प्रदेशाध्यक्ष मनोहर ने सीएम भजनलाल शर्मा का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार ने पेंशनर्स के कल्याण के लिए कई वित्तीय सुविधाएं प्रदान की है। पेंशनर्स की लम्बित मांगों के निराकरण बाबत राज्य सरकार व संबंधित अधिकारियों के निरंतर में संपर्क में रहने का भरोसा दिलाया। प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक चंदेल ने जीवन प्रमाण पत्र यथा समय दाखिल करने पर जोर दिया। इससे पूर्व जिलाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण दशोरा ने स्वागत उद्बोधन में कहा कि कई नवाचार व कार्यों के चलते राज्य स्तर पर चित्तौड़गढ़ जिला शाखा को पुरस्कृत किया गया है। लक्ष्मी नारायण दशोरा ने उल्लेखनीय सेवाओं के लिए प्रशस्ति पत्र का वाचन एवं प्रतिवेदन जिला मंत्री गिरिराज प्रसाद शर्मा द्वारा करने के बाद कलेक्टर आलोक रंजन ने जिलाध्यक्ष दशोरा को प्रशस्ति पत्र प्रदान करते हुए उन्हें शाल ओढा, मेवाड़ी पगड़ी धारण करा अभिनंदन किया। भूपालसागर उप शाखा ने भी दशोरा का भी अभिनंदन किया गया। भामाशाह प्रवीण व पायल खमेसरा का भी अभिनन्दन किया। अधिवेशन में पेंशनर्स समाज को डेढ़ लाख रुपए का योगदान देने पर संगठन के संरक्षक एवं वयोवृद्ध पेंशनर कानसिंह शक्तावत का अधिवेशन के सहसंयोजक सत्यनारायण ईनाणी ने प्रशस्ति पत्र का वाचन किया। कलेक्टर आलोक रंजन ने शक्तावत का अभिनंदन किया। पेंशनर्स समाज के भवन के भौतिक विकास में श्रेष्ठ प्रेरक के रूप मे जफरुल्ला खां का भी कलेक्टर ने सम्मान किया। वित्तीय सलाहकार अलानूर खा ने पेंशनर्स दिवस 17 दिसंबर को सरकारी स्तर पर मनाने की मांग की। जिसका प्रस्ताव पारित किया गया। शशि रंजन तिवारी ने वयोवृद्ध पेंशनर्स के लिए आरजीएचएस में आ रही तकनीकी अड़चनों पर प्रकाश डाला। जिला प्रवक्ता मधुसूदन शर्मा ने बताया कि भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष बद्रीलाल जाट,अनिल ईनाणी, जिला कोषाधिकारी दिग्गविजयसिंह झाला, पूर्व डीएसपी ओम प्रकाश उपाध्याय, वरिष्ठ नागरिक मंच के अध्यक्ष बसंतीलाल जैन, सेवानिवृत पुलिस कल्याण संस्थान के जिलाध्यक्ष लाल सिंह भाटी, जोहर स्मृति संस्थान के महामंत्री तेजपालसिंह शक्तावत, एसबीआई के क्षेत्रीय प्रबंधक प्रचुर गुप्ता व धर्मेन्द्र भींचर मुख्य प्रबंधक ने भी विशिष्ट अतिथि संबोधित किया। संचालन डॉक्टर नेमीचंद अग्रवाल, सत्यनारायण ईनाणी एवं मधुबाला जैन ने किया। जिले की विभिन्न उप शाखाओ के 80 वर्ष से अधिक 385 पेंशनर्स, 11 भामाशाहों के साथ ही उप शाखाओ में श्रेष्ठ कार्य करने वाले अध्यक्ष व मंत्री को पेंशन गौरव से सम्मानित किया।