पेटीएम फाउंडर बोले- AI वॉट्सएप ग्रुप चैट्स पढ़ सकता है:इसे ब्लॉक करने का तरीका भी बताया; वॉट्सएप ने नए फीचर्स लॉन्च किए थे

पेटीएम के फाउंडर विजय शेखर शर्मा ने दावा किया है कि वॉट्सएप का AI अब ग्रुप चैट्स को पढ़ सकता है। विजय शेखर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इसे ब्लॉक करने के लिए सेटिंग्स बदलने का तरीका भी बताया है। दरअसल वॉट्सएप ने हाल ही में अपने नए अपडेट में कई फीचर्स पेश किए थे। यह अपडेट आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) टूल को आपकी चैट तक पहुंचने की अनुमति दे सकता है। इस मामले के बाद वॉट्सएप ने कहा कि मेटा एआई (Meta AI) का ऑप्शन पूरी तरह से वैकल्पिक है। इसका मतलब है कि यह तभी काम करेगा जब यूजर खुद इसका इस्तेमाल करना चाहें। वॉट्सएप प्रवक्ता ने कहा कि मेटा एआई केवल वही पढ़ सकता है जो यूजर्स उसके साथ साझा करते हैं । वॉट्सएप ने फिर से दोहराया कि उनकी सभी व्यक्तिगत चैट एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन (End-to-End Encryption) से सुरक्षित रहती हैं । इसका मतलब है कि सिर्फ मैसेज भेजने और पाने वाले ही उन चैट्स को पढ़ सकते हैं। वॉट्सएप ने मैसेज समरी फीचर पेश किया वॉट्सएप ने मैसेज समरी जैसे फीचर पेश किए हैं। यह फीचर मेटा एआई का उपयोग करके बिना पढ़ी हुई लंबी चैट्स का सारांश (समरी) बना देता है। वॉट्सएप के मुताबिक इस फीचर का मकसद यूजर के अनुभव को बेहतर बनाना है, लेकिन इसी फीचर में यूजर प्राइवेसी को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। शेड्यूल कॉल का ऑप्शन भी लॉन्च किया AI के अलावा, वॉट्सएप ने यूजर्स के लिए कई और फीचर्स भी लॉन्च किए हैं। अब आप ग्रुप कॉल को पहले से शेड्यूल कर सकते हैं । कॉल टैब में ‘+’ बटन पर टैप करके आप ‘शेड्यूल कॉल’ का विकल्प चुन सकते हैं और प्रतिभागियों को आमंत्रित कर सकते हैं। इसके अलावा, कॉल्स को कॉल टैब में ट्रैक किया जा सकता है, और जब कोई व्यक्ति कॉल लिंक से जुड़ता है तो कॉल बनाने वाले को सूचना मिलती है। ग्रुप कॉल्स को और इंट्रेस्टिंग बनाने के लिए रेज हैंड और रिएक्शन जैसे इंटरेक्टिव टूल भी जोड़े गए हैं । भविष्य में पेड चैनल सब्सक्रिप्शन भी ला सकता है वॉट्सएप अपने प्लेटफॉर्म को लगातार अपडेट कर रहा है। एएफपी की एक रिपोर्ट के अनुसार, मेटा अपने अपडेट्स टैब में नए मॉनिटाइजेशन फीचर्स लाने की तैयारी कर रहा है। इसमें ‘पेड चैनल सब्सक्रिप्शन’, ‘डिस्कवरी डायरेक्टरी’ में प्रमोटेड चैनल और स्टेटस में विज्ञापन जैसे फीचर्स शामिल हो सकते हैं।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *