पेट्रोल-डीजल के दाम में आज कोई बदलाव नहीं:न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक के पूर्व मैनेजर पर केस दर्ज, इस हफ्ते सोना ₹1,299 बढ़कर ₹85,998 पर पहुंचा

कल की बड़ी खबर न्यू इंडिया कोऑपरेटिव बैंक से जुड़ी रही। न्यू इंडिया कोऑपरेटिव बैंक के मामले में मुंबई पुलिस ने हितेश मेहता नामक शख्स के खिलाफ मामला दर्ज किया है। वहीं अमेरिकी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और राइटर एश्ले सेंट क्लेयर ने दावा किया है कि वे टेस्ला कंपनी के मालिक इलॉन मस्क के बेटे की मां हैं। कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर… अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें… 1. न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक के पूर्व मैनेजर पर केस दर्ज: हितेश मेहता पर ₹122 करोड़ गबन का आरोप, बैंक में डिपॉजिट और विड्रॉल पर रोक न्यू इंडिया कोऑपरेटिव बैंक के मामले में मुंबई पुलिस ने हितेश मेहता नामक शख्स के खिलाफ मामला दर्ज किया है। हितेश मेहता न्यू इंडिया कोआपरेटिव बैंक का जनरल मैनेजर और अकाउंट डिपार्टमेंट का हेड रह चुका है। आरोप है कि हितेश मेहता ने अपने सहयोगी के साथ मिलकर बैंक के प्रभादेवी और गोरेगांव ब्रांच से 122 करोड़ रुपए गबन किया है। केस को मुंबई पुलिस के आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) को ट्रांसफर कर दिया गया है। आरोपी के खिलाफ धारा 316(5) 61(2) कोड़ 2023 के तहत केस दर्ज किया है। इससे पहले शुक्रवार को RBI ने न्यू इंडिया कोऑपरेटिव बैंक के बोर्ड को 12 महीने के लिए हटा दिया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.. 2. अमेरिकी इन्फ्लुएंसर का दावा- मस्क मेरे बच्चे के पिता: बच्चे की सेफ्टी के लिए पहले नहीं बताया; मस्क के पहले से 12 बच्चे अमेरिकी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और राइटर एश्ले सेंट क्लेयर ने दावा किया है कि वे टेस्ला कंपनी के मालिक इलॉन मस्क के बेटे की मां हैं। क्लेयर ने कहा कि उसने 5 महीने पहले सीक्रेट तौर पर इस बच्चे को जन्म दिया है, लेकिन सेफ्टी और प्राइवेसी के चलते पहले इसकी घोषणा नहीं की। क्लेयर का दावा सही है तो यह मस्क का 13वां बच्चा होगा। मस्क की 3 महिला पार्टनर से 12 संतानें हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.. 3. इस हफ्ते सोना-चांदी में रही तेजी: सोना ₹1299 बढ़कर ₹85998 पर पहुंचा, चांदी ₹2562 महंगी होकर ₹97953 प्रति किलो बिक रही इस हफ्ते सोने-चांदी के दाम में तेजी देखने को मिली है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, पिछले शनिवार यानी 8 फरवरी को 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड का दाम 84,699 रुपए था, जो अब यानी 15 फरवरी को 85,998 रुपए पर पहुंच गया है। यानी इस हफ्ते इसके दाम 1,299 रुपए बढ़े हैं। वहीं इस हफ्ते चांदी 2,562 रुपए महंगी होकर 97,953 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई है। पिछले शनिवार को ये 95,391 रुपए प्रति किलो पर थी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.. 4. रेडमी नोट 14 5G आइवी ग्रीन कलर में लॉन्च: 20MP सेल्फी कैमरा और 12GB तक रैम; शुरूआती कीमत ₹18,999 टेक कंपनी शाओमी की सब-ब्रांड रेडमी ने मीड बजट सेगमेंट में ‘रेडमी नोट 14’ स्मार्टफोन का आइवी ग्रीन कलर ऑप्शन भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। कंपनी ने यह स्मार्टफोन दिसंबर में लॉन्च किया था, तब इसमें टाइटन ब्लैक, फैंटम पर्पल और मिस्टिक पर्पल कलर ऑप्शन दिए गए थे। रेडमी नोट 14 5G आइवी ग्रीन कलर वैरिएंट आप Xiaomi वेबसाइट पर जाकर खरीद सकते हैं। कंपनी ने 2 महीने पहले दिसंबर में तीन स्मार्टफोन रेडमी ‘नोट 14’, रेडमी नोट 14 प्रो और रेडमी नोट 14 प्रो+ भारतीय बाजार में लॉन्च किए थे। बता दें कि आइवी ग्रीन कलर ऑप्शन सिर्फ रेडमी नोट 14 5G में मिलेगा। यह कलर ऑप्शन इस सीरीज के रेडमी नोट 14 प्रो और रेडमी नोट 14 प्रो+ में नहीं मिलेगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.. कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए… कल शनिवार को छुट्‌टी के चलते बाजार बंद था, तो शुक्रवार के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए… पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *