सतीश कपूर पेड़-पौधे हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा हैं। जीने के लिए जरूरी ऑक्सीजन पेड़-पौधों से ही मिलती है। इसलिए इनका संरक्षण जरूरी है। इसी सोच के तहत रणजीत एवेन्यू के बेअंत सिंह पार्क मेंटेनेंस कमेटी काम कर रही है। पार्क और पेड़ों के संभाल पर कमेटी 4 महीने में अपनी जेब से सवा लाख खर्च कर चुकी है। कमेटी में उद्योगपति और समाज सेवक कमल डालमिया, जसपाल सिंह, सीए जेपी सिंह, सुरेंद्र सिंह, दविंदर सिंह, जसवीर सिद्धू, नरेंद्र सिंह, संजय मेहरा, अनिल कपूर, सरबजीत सिंह, राकेश भाटिया, राजेश खन्ना, पुष्पेंद्र सिंह, जतिंदर भल्ला और अमन कपूर शामिल हैं। कमेटी सदस्यों ने बताया कि मिलकर सारे पार्क की मेंटेनेंस करवाई है। उन्होंने सर्दियों को देखते हुए पार्क में पेड़ों को दीमक से बचाने के लिए नीला थोथा और दवा मिलाकर 5 फीट तक पेड़ों को चूना करवा दिया है, ताकि सर्दियों में कीड़े-मकौड़े पेड़ों के खोखला न सकें। पार्क के सभी पेड़ों की छटाई के साथ-साथ मिट्टी में खाद डलवाई गई है। पार्क में लगे झूलों और एक्सरसाइज मशीनों पर रंग रोगन करवाया गया है। उनका कहना है कि अगर हम पेड़ों की देखभाल करेंगे तो ही आने वाली पीढ़ी की सांसें चलेगी। कमेटी आगे भी पर्यावरण संरक्षण के लिए काम करेगी।