भास्कर न्यूज | बिश्रामपुर खेल गांव कंदरई में आयोजित इंदिरा गांधी नॉक आउट फुटबॉल प्रतियोगिता उत्तराखंड की टीम ने जीत ली है। रविवार को खेले गए सांस रोक देने वाले मुकाबले में अदानी एकेडमी द्वारा संवारी गई टीम कंदरई इलेवन छग की टीम ने उत्तराखंड की टीम को पूरे मुकाबले में कड़ी टक्कर दी। दोनों टीम अंत समय तक एक भी गोल नहीं कर सकी। अंत में फाइनल के विजेता का निर्णय पेनाल्टी शूट आउट के जरिए हुआ। इसमें उत्तराखंड की टीम ने छग की कंदरई इलेवन की टीम को दो के मुकाबले चार गोल से परास्त कर विजेता का खिताब जीत लिया है। बता दें कि खेल गांव कंदरई में नवयुवक मंडल द्वारा हर साल यहां इंदिरा गांधी स्मृति में फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित कराई जाती है। इस वर्ष यह प्रतियोगिता दो फरवरी से आयोजित की गई थी। प्रतियोगिता में देश के अलग-अलग हिस्सों के विभिन्न राज्यों की 15 टीमों ने हिस्सा लिया। नॉक आउट स्तर पर खेले गए मुकाबले में पूरे आठ दिनों तक विभिन्न राज्यों की टीमों ने अपने बेहतरीन खेल कौशल का प्रदर्शन कर लोगों का खूब मनोरंजन किया। बेहतर प्रदर्शन करने वाली चार टीमें उत्तराखंड, कोलकाता, बक्सर बिहार और कंदरई इलेवन छग ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की। पहला सेमीफाइनल मुकाबला उत्तराखंड व कोलकाता के मध्य खेला गया, जिसमें उत्तराखंड की टीम ने कोलकाता को पराजित कर फाइनल में जगह पक्की की। दोनों टीमों ने फाइनल मुकाबले का खिताब जीतने पूरा जोर लगाया और कड़े मुकाबले में पूरे समय तक दोनों टीम कोई गोल नहीं कर सकी। अंत में मुकाबला बराबरी पर छूटा, जिसके बाद आयोजन समिति के निर्णय के अनुसार पेनाल्टी शूट आउट के जरिए फैसले का निर्णय हुआ। इसमें उत्तराखंड की टीम ने दो के मुकाबले चार गोल दाग फाइनल मुकाबला जीत लिया। फाइनल मैच की विजेता टीम उत्तराखंड को ओएनजीसी के रिटायर जीएम एचके सिंह ने अपने अनुज भ्राता स्व. डॉक्टर आरके सिंह की स्मृति में 51 हजार का नकद पुरस्कार और शील्ड अपनी ओर से दिया। इसके अतिरिक्त सिंह ने मैन ऑफ द टूर्नामेंट के 3100 का पुरस्कार व शील्ड, बेस्ट गोल कीपर का 2100 व शील्ड, मैन ऑफ द मैच का 1100 रुपए और शील्ड भी अपनी ओर से तीनों पुरस्कार उत्तराखंड के खिलाड़ियों को दिया, जबकि उपविजेता कंदरई इलेवन को आयोजन समिति नवयुवक मंडल ने 31 हजार नकद और शील्ड प्रदान किया।