छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में पुलिस ने सोमवार को शेयर मार्केट में इन्वेस्ट के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के एक और सदस्य को पकड़ा है। जो कि महिला है। रविवार को पुलिस ने उसके पति को गिरफ्तार किया था। कसडोल थाना प्रभारी योगिता खापर्डे के मुताबिक, 150 करोड़ से अधिक की ठगी की गई है। इस मामले में कसडोल पुलिस ने 13 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। ठगी का मास्टरमाइंड सरकारी शिक्षक रामनारायण साहू है। सैकड़ों लोगों को लिए पैसे आरोपियों में श्वेता अवसरिया (37) और उसके पति राजा नटवरलाल उर्फ दिवाकर अवसरिया भी शामिल हैं। इन्होंने कसडोल, लवन, रायगढ़ और आसपास के इलाकों के सैकड़ों लोगों को अपना शिकार बनाया। दो साल में पैसा डबल का देते थे झांसा आरोपियों ने निवेशकों को दो साल में पैसा दोगुना करने का लालच दिया। पुलिस ने आरोपियों से 9.71 लाख रुपए नकद, सोने-चांदी के जेवर, दो बैंक पासबुक, चेकबुक, डेबिट कार्ड और जमीन के कागजात जब्त किए हैं। साइबर सेल आरोपियों के डिजिटल ट्रांजैक्शन और बैंक लेनदेन की जांच कर रही है। पुलिस ने पीड़ितों से की ये अपील पुलिस ने अन्य आरोपियों की तलाश जारी रखी है। पीड़ितों से अपील की है कि वे तुरंत शिकायत दर्ज कराएं। पुलिस का कहना है कि लोगों को गारंटीड रिटर्न के झांसे में नहीं आना चाहिए। जिन लोगों ने इस गिरोह को पैसे दिए हैं, उन्हें तुरंत पुलिस से संपर्क करना चाहिए।